girl student who came to take admission was touched inappropriately by shiksha mitra bsa took action ordered an inquiry चौथी में एडमिशन लेने आई छात्रा को किया बैड टच! BSA ने शिक्षा मित्र को स्कूल से हटाया; बिठाई जांच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgirl student who came to take admission was touched inappropriately by shiksha mitra bsa took action ordered an inquiry

चौथी में एडमिशन लेने आई छात्रा को किया बैड टच! BSA ने शिक्षा मित्र को स्कूल से हटाया; बिठाई जांच

छात्रा के अभिभावकों ने एक शिक्षा मित्र पर छात्रा को गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया। इस पर बीएसए डॉ.कमलेंद्र कुशवाहा ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षा मित्र को बीआरसी से संबद्ध कर दिया। बीएसए ने शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच भी बिठा दी है।

Ajay Singh संवाददाता, कौशांबीSun, 18 May 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
चौथी में एडमिशन लेने आई छात्रा को किया बैड टच! BSA  ने शिक्षा मित्र को स्कूल से हटाया; बिठाई जांच

यूपी के कौशांबी के एक प्राइमरी स्कूल में चौथी कक्षा में एडमिशन लेने आई एक छात्रा के अभिभावकों ने एक शिक्षा मित्र पर छात्रा को गलत ढंग से छूने (बैड टच) का आरोप लगाया। इस पर बीएसए डॉ.कमलेंद्र कुशवाहा ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षा मित्र को बीआरसी से संबद्ध कर दिया। बीएसए ने शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच भी बिठा दी है। साथ ही कहा है यदि जांच में शिक्षा मित्र दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मामला, कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र का है। यहां बीआरसी कड़ा के क्षेत्र में आने वाले एक प्राथमिक विद्यालय (प्राइमरी स्कूल) में तैनात शिक्षामित्र के विरुद्ध छात्राओं के अभिभावकों ने बैड टच की शिकायत की थी। आरोप को गंभीरता से लेते हुए बीएसए डॉ.कमलेंद्र कुशवाहा ने शिक्षामित्र को बीआरसी से संबद्ध करते हुए जांच बीईओ चायल हिना सिद्दीकी और सिराथू की प्रज्ञा सिंह को सौंपा है। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। शिक्षा मित्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। संबंधित स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों से भी बात की जाएगी।

ये भी पढ़ें:इंदिरा नहर में उतराता मिला HC के वकील का शव, बचाने के लिए कूदे भाई की भी मौत

शिक्षामित्र पर कक्षा चार में प्रवेश लेने आई छात्रा को बैड टच करने का आरोप है। इसकी शिकायत छात्रा के अभिभावक ने उच्चाधिकारियों से करते हुए जांच महिला अधिकारी से कराने की मांग की थी। अभिभावक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने शिक्षामित्र रवींद्र नाथ को तत्काल प्रभाव से बीआरसी से संबद्ध करते हुए बीईओ चायल और सिराथू को जांच अधिकारी नामित किया है।

ये भी पढ़ें:एक ही बाइक पर सवार हो बारात से लौट रहे 4 युवकों का एक्सीडेंट, 3 की दर्दनाक मौत

बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नामित जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षामित्र के विरुद्ध गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, छात्रा को बैड टच किए जाने को लेकर विद्यालय जाने वाली अन्य छात्राओं के परिजनों में रोष व्याप्त है। वे आरोपी शिक्षा मित्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।