greater Noida special code will be pasted on autorickshaw to curb crimes and auto driver willfullness ग्रेटर नोएडा: अपराध और चालकों की मनमानी पर लगेगी लगाम,ऑटो पर लगेंगे खास कोड, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsgreater Noida special code will be pasted on autorickshaw to curb crimes and auto driver willfullness

ग्रेटर नोएडा: अपराध और चालकों की मनमानी पर लगेगी लगाम,ऑटो पर लगेंगे खास कोड

कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में चलने वाले हर ऑटो चालक का डाटा पुलिस के पास होगा। इसके तहत हर ऑटो पर कोड नंबर जारी किए जा रहे हैं। इससे अपराध पर लगाम लगेगी।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 14 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा: अपराध और चालकों की मनमानी पर लगेगी लगाम,ऑटो पर लगेंगे खास कोड

कासना कोतवाली की पुलिस ने ऑटो चालकों की मनमानी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को पहल की। पुलिस ने ऑटो पर कोड नंबर लगाने शुरू किए। पुलिस कोड नंबर के जरिए आसानी से चालक का पता लगा सकेगी। कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में चलने वाले हर ऑटो चालक का डाटा पुलिस के पास होगा। इसके तहत हर ऑटो पर कोड नंबर जारी किए जा रहे हैं। इससे अपराध पर लगाम लगेगी। ऑटो चालक मनमानी भी नहीं कर पाएंगे। पीड़ित सवारी द्वारा ऑटो कोड नंबर से इनकी शिकायत की जा सकती है। यदि किसी सवारी का ऑटो में कोई सामान छूट जाता या ऑटो चालक परेशान करता है तो तुरंत पुलिस को ऑटो का नंबर बता दें। पुलिस द्वारा ऑटो चालक का पता लगाकर सवारी की मदद की जाएगी।

कंप्यूटर में डाटा फीड रहेगा

कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक ऑटो पर कोड नंबर दिया जा रहा है। इसी कोड के हिसाब से ऑटो चालक का डाटा कोतवाली में रखे कंप्यूटर में फीड किया जाएगा। पुलिस द्वारा जैसे ही ऑटो पर दिए गए कोड नंबर को कम्प्यूटर में डाला जाएगा। चालक का पूरा डाटा निकल कर सामने आ जाएगा। इसके बाद पुलिस आसानी से ऑटो चालक तक पहुंच सकती है। इससे ऑटो में सफर करने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

बारह साल पहले भी चला था यह अभियान

शहर में एक्टिव सिटीजन टीम ने करीब 12 साल पहले इस अभियान की शुरुआत की थी। ग्रेटर नोएडा में चलने वाले हर ऑटो पर कोड नंबर जारी किया था। एक्टिव सिटीजन टीम के पास कोड नंबर के हिसाब से ऑटो चालक का डाटा रजिस्टर में दर्ज किया गया था। यह अभियान काफी हद तक सफल भी हुआ था। काफी लोगों को इसका फायदा भी पहुंचा था। ऑटो में छूटा सामान कोड के जरिए सवारी तक पहुंचता था। हालांकि, बाद में यह अभियान समाप्त हो गया।