Young Woman Accuses Rapist of Attempted Murder to Withdraw Case in Kashipur युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पर लगाया मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर गला दबा मारने का प्रयास करने का, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYoung Woman Accuses Rapist of Attempted Murder to Withdraw Case in Kashipur

युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पर लगाया मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर गला दबा मारने का प्रयास करने का

काशीपुर में एक युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पर केस वापस लेने के लिए जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 18 May 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पर लगाया मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर गला दबा मारने का प्रयास करने का

काशीपुर, संवाददाता। युवती ने उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी पर केस वापस लेने के लिए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी।बताया कि नैनीताल सीजेएम कोर्ट में उसका एक 376 का मुकदमा विचाराधीन है। जिसका आरोपी अरुण कुमार है। बीती 2 मार्च को अरुण कुमार और उसके तीन दोस्त उसके घर में घुस आए और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। जब उसने इसके लिए मना किया, तो उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाकर मारपीट शुरू कर दी और उसके दो मोबाइल उससे छीन लिए।

मोबाइल में अरुण कुमार के खिलाफ सबूत थे। वही उसके तीन दोस्तों ने उसका मुंह बंद कर दिया। जिससे कि वह बाहर किसी से चिल्लाकर मदद ना मांग सके। इसके बाद उसने बामुश्किल फ्लैट के बालकनी पर पहुंचकर हल्ला मचाया। तब कुछ लोग आ गए। इसके चलते वह चारों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण कुमार समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।