whole AAP will join bjp if they allow claims congress leader udit raj ‘पूरी AAP भाजपा में शामिल हो जाएगी’, कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; वजह भी बताई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newswhole AAP will join bjp if they allow claims congress leader udit raj

‘पूरी AAP भाजपा में शामिल हो जाएगी’, कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; वजह भी बताई

'आप' पार्षदों के नए दल गठन पर कांग्रेस उदित राज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी स्वीकारे तो सभी भाजपा के साथ चले जाएंगे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
‘पूरी AAP भाजपा में शामिल हो जाएगी’, कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; वजह भी बताई

बीते दिनों दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों ने पार्टी छोड़कर एक नया दल बना लिया। इस मामले पर अब कांग्रेस का बड़ा दावा सामने आया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा करते हुए कहा कि अगर भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को स्वीकार करे तो कुछ पार्षदों को छोड़कर सभी भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इस दौरान उदित राज ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली 'आप' का कोई वैचारिक झुकाव नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी से सांसद रह चुके उदित राज ने कहा कि मेरे कुछ सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा के कुछ पार्षदों को छोड़कर सभी भाजपा में शामिल हो जाएंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि भाजपा अगर स्वीकर करने के लिए तैयार होगी तो ये सभी पार्षद भाजपा में जाने के लिए तैयार हैं। उदित राज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी का कोई वैचारिक झुकाव नहीं है, यही कारण है कि पार्टी के नेता छोड़कर जा रहे हैं।

AAP पर लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली की सत्ता रहने के दौरान वहां से पैसे लूटकर गुजरात, पंजाब और गोवा के चुनावों में इसे खर्च किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसे लूटने वाली पार्टी है।

उदित राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से पैसे लूटकर गुजरात, पंजाब और गोवा में फेंक देती थी। उन्होंने कहा कि वो टैक्स से आने वाले पैसों से सस्ती बिजली, पानी और बाकी रियायतें दिल्ली के लोगों को देते थे।

उदित राज की यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों के इस्तीफे और नई इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाने के बाद आई है। पार्षदों के पार्टी छोड़कर नई पार्टी बनाने को आम आदमी पार्टी के लिए दूसरे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।