Hindi Newsएनसीआर न्यूज़LED Screens will be installed at Chowks in Greater Noida to alert in case of emergency

ग्रेटर नोएडा के चौराहों पर इमरजेंसी अलर्ट करने के लिए लगेंगी LED स्क्रीन

आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा और आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए ग्रेटर नोएडा में चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्यFri, 9 May 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा के चौराहों पर इमरजेंसी अलर्ट करने के लिए लगेंगी LED स्क्रीन

आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा और आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए ग्रेटर नोएडा में चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम (सार्वजनिक घोषणा प्रणाली) के माध्यम से जरूरी मैसेज प्रसारित किए जाएंगे, ताकि लोग अपना बचाव कर सकें।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की सेफ सिटी परियोजना और आधुनिक यातायात प्रबंधन के तहत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2700 से अधिक हाइटेक कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। इसका उद्देश्य शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करना है। इस परियोजना पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 227.60 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस परियोजना में अब सभी चौराहों और प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने का फैसला लिया गया है। इन्हें कंट्रोल रूप से जोड़ा जाएगा।

प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, मौसम के पूर्वानुमान जैसे आंधी, तूफान और तेज बारिश के बारे में जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तुरंत स्क्रीन पर प्रसारित की जाएगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी घोषणा की जाएगी। सभी जरूरी सूचना मिनटों में आमजन तक पहुंच जाएंगी।

बता दें कि, सेफ सिटी परियोजना और आधुनिक यातायात प्रबंधन पर काम शुरू करने के लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी का चयन कर अगले कुछ माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। इसका अत्याधुनिक कंट्रोल रूम प्राधिकरण दफ्तर में होगा।

ट्रैफिक जाम की भी सूचना मिलेगी

ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होने पर एलईडी स्क्रीन पर इसकी सूचना प्रसारित की जाएगी। इससे वाहन चालक सावधान हो जाएंगे और जाम में फंसने से बचने के लिए दूसरे मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, एक ऐसी मोबाइल वैन होगी, जो हाईटेक कैमरों से युक्त होगी। शहर में कोई भी बड़ी घटना होने पर मोबाइल वैन मौके पर पहुंच जाएगी और वहां की फोटो और वीडियो कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें