Shahberi Road Greater Noida widening work related new update how many days it take will to complete ग्रेटर नोएडा : शाहबेरी रोड को लेकर आया नया अपडेट, काम पूरा होने में लगेंगे और कितने दिन?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsShahberi Road Greater Noida widening work related new update how many days it take will to complete

ग्रेटर नोएडा : शाहबेरी रोड को लेकर आया नया अपडेट, काम पूरा होने में लगेंगे और कितने दिन?

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम पूरा होने में अभी दो हफ्ते और लग सकते हैं। सड़क के साथ ड्रेनेज का निर्माण किए जाने की वजह से समय लग रहा है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ ने दो हफ्ते से कम समय में काम पूरा करने का टारगेट दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा : शाहबेरी रोड को लेकर आया नया अपडेट, काम पूरा होने में लगेंगे और कितने दिन?

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम पूरा होने में अभी दो हफ्ते और लग सकते हैं। सड़क के साथ ड्रेनेज का निर्माण किए जाने की वजह से समय लग रहा है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ ने दो हफ्ते से कम समय में काम पूरा करने का टारगेट दिया है।

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को शाहबेरी रोड और चारमूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास का जायजा लिया। संबंधित वर्क सर्किल के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, बीते दिनों अधिकारियों ने दावा किया था कि इस कार्य को पूरा होने में एक हफ्ते का समय लगेगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाले लगभग डेढ़ किलो मीटर लंबे शाहबेरी रोड को चौड़ा किए जाने का काम बीते 25 मार्च को प्रारंभ हुआ था। उस दौरान 20 दिनों में काम पूरा करने का दावा किया गया था।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा 20 दिनों के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया था, लेकिन डेढ़ माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक काम पूरा नहीं किया जा सका। दो हफ्ते का समय और लगने की उम्मीद है। शाहबेरी रोड के चौड़ा होने से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ ने गौड़ सिटी से चार मूर्ति की तरफ जाने पर संकरी पुलिया को चौड़ा करने की अनुमति दे दी है।

निर्माणाधीन अंडरपास का निरीक्षण

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास के कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समय में पूरा करने निर्देश दिए। यह अंडरपास 60 मीटर चौड़ाई के समानांतर बन रहा है। उन्होंने गोलचक्कर के दोनों तरफ कार्य को शुरू कराने के लिए सीवर लाइन और पेड़ों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने निर्माण कार्य तय समय पर पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके साथ ही उन्होंने ओएसडी अभिषेक पाठक को उद्यान विभाग से जुड़े कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। ओएसडी ने टीम के साथ मौके पर जाकर उद्यान से जुड़े कार्यों का जायजा लिया।