New ESIC hospital to be built in NCR greater noida west at cost of Rs 550 crore in 7.24 acres land NCR में 550 करोड़ रुपये से 7.24 एकड़ में बनेगा नया ESIC अस्पताल, 3 साल में होगा तैयार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNew ESIC hospital to be built in NCR greater noida west at cost of Rs 550 crore in 7.24 acres land

NCR में 550 करोड़ रुपये से 7.24 एकड़ में बनेगा नया ESIC अस्पताल, 3 साल में होगा तैयार

एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 में गौतमबुद्धनगर जिले का दूसरा ईएसआईसी अस्पताल बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शनिवार को हुई 139वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने इसके लिए जमीन देने पर सहमति दे दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
NCR में 550 करोड़ रुपये से 7.24 एकड़ में बनेगा नया ESIC अस्पताल, 3 साल में होगा तैयार

एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 में गौतमबुद्धनगर जिले का दूसरा ईएसआईसी अस्पताल बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शनिवार को हुई 139वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने इसके लिए जमीन देने पर सहमति दे दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई। मुख्य सचिव इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े। बैठक में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को राहत देने सहित तीन फैसलों पर मुहर लगी।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि बोर्ड ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को ग्रेटर नोएडा में अस्पताल बनाने के लिए 5000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन आवंटित करने पर अपनी सहमति दे दी है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह अस्पताल नॉलेज पार्क-5 में लगभग 7.24 एकड़ में बनेगा। सीईओ ने ईएसआईसी के हवाले से बताया कि यह अस्पताल तीन साल में बनकर तैयार होगा।

इसे बनाने में करीब 550 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो ईएसआईसी वहन करेगा। इस अस्पताल के बनकर तैयार हो जाने पर ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाके में स्थित कंपनियों में काम करने लोगों को इलाज कराने की सस्ती और बेहतर सुविधा मिल जाएगी। जिले में अभी एक ही ईएसआईसी अस्पताल है, जो नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इलाज के लिए नोएडा जाने पर पूरा दिन लग जाता है।

विलंब नहीं होगा

लीज बैक मामले में अभिलेखों की जांच के उपरांत समिति के संस्तुति पर सीईओ लिपिकीय त्रुटि को अनुमोदित कर देंगे और इसे यहीं दुरुस्त कर लिया जाएगा। इससे बैकलीज में विलंब नहीं होगा। बोर्ड बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह आदि मौजूद रहे।

सीआईएसएफ को 812 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे

वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में निर्मित 812 फ्लैट सीआईएसएफ को आवंटित किए जाएंगे। प्राधिकरण बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ को दिए जाने वाले फ्लैट एमआईजी व एलआईजी श्रेणी के हैं। इन फ्लैटों की कीमत निर्धारित कर सीआईएसएफ को भेज दिया गया है। इससे नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के स्टॉफ को सुविधा हो जाएगी। साथ ही करीब 192 फ्लैट पुलिस, न्यायालय, जिला प्रशासन सहित अन्य सरकारी विभागों को भी आवास के उद्देश्य से आवंटित करने का भी निर्णय लिया गया।