Vande Bharat train Sleeper Version Will Offer more Comfort and Class to Passengers - India Hindi News बेहद लग्जरी है स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कैसी होंगी सीटें और कब से भरेगी भर्राटा; जानें सब कुछ , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat train Sleeper Version Will Offer more Comfort and Class to Passengers - India Hindi News

बेहद लग्जरी है स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कैसी होंगी सीटें और कब से भरेगी भर्राटा; जानें सब कुछ

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे मिनिस्ट्री नई ट्रेन को नए साल के आसपास लॉन्च करने की तैयारी में है। इन नई ट्रनों को पूरी तरह से तैयार कर लेने की डेडलाइन मार्च, 2024 है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Oct 2023 03:20 PM
share Share
Follow Us on
बेहद लग्जरी है स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कैसी होंगी सीटें और कब से भरेगी भर्राटा; जानें सब कुछ

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब इसका स्लीपर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी है। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की डिजाइन और इंटीरियर तकरीबन पूरी कर ली गई है। रेल मंत्रालय की ओर से इस 16 कोच वाली ट्रेन को फाइलन टच दिया जा रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। लोकसभा चुनाव अब कुछ ही महीने दूर रह गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री नई ट्रेन को नए साल के आसपास लॉन्च करने की तैयारी में है। इन नई ट्रनों को पूरी तरह से तैयार कर लेने की डेडलाइन मार्च, 2024 है। 

अधिकारी ने बताया, 'स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की बेसिक डिजाइन फाइलन कर ली गई है। फिलहाल इसके डिटेल पर काम जारी है। हमें उम्मीद है कि नए साल के आसपास यह ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।' इस ट्रेन में मौजूद स्पीकर कोच की तुलना में बड़ी बर्थ और उससे बेहतर साज-सज्जा होगी। यहां यात्रियों को पहले से कहीं अधिक कंफर्ट और क्लास का अनुभव होगा। यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपग्रेडेड और चौड़ा टॉयलेट मुहैया कराएगा। साथ ही हर एक यात्री के लिए चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी जाएगी। 

नए वेरिएंट में कोचों की संख्या में बदलाव संभव
रिपोर्ट के मुताबिक, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) वंदे भारत और इसके वेरिएंट का प्रोडक्शन कर रहा है। इसकी ओर से 16-कोच के शुरुआती डिजाइन पर काम चल रहा है। यह पूरी तरह से एसी ट्रेन होगी जिसमें 11 थ्री-टियर कोच, 4 टू-टियर कोच और 1 फर्स्ट क्लास कोच होगा। हालांकि यह अभी शुरुआती डिजाइन ही है। इसके बाद के वेरिएंट्स में कोचों की संख्या घट या बढ़ सकती है। इसके अलावा भी कई सारी दूसरी खासियतें हैं जो कि स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल बनाती हैं। रेलवे को इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये ट्रेनें भी खूब लोकप्रिय होंगी।

स्लीपर वंदे भारत में कहीं बेहतर सुविधाएं
सामान्य स्लीपर ट्रेनों, यहां तक कि राजधानी और तेजस एक्सप्रेस की तुलना में भी वंदे भारत में बेहतर सुविधाएं होंगी। यह सही कि इसमें सोने की व्यवस्था होगी, मगर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर और चेयर-कार वर्जन समान होंगे। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इसके प्रत्येक कोच के लिए पेंट्री मुहैया कराई जाएगी। अधिकारी ने बताया, 'वंदे भारत ट्रेनों के कई सारे मॉडर्न फीचर्स स्लीपर वेरिएंट में भी होंगे। नई ट्रेनों में ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों के लिए लोको पायलट से बात करने की सुविधा भी दी जाएगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।