बोले मुजफ्फरनगर : कैसे हो कारोबार, सदर में समस्याएं हजार
Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर : कैसे हो कारोबार, सदर में समस्याएं हजार
शहर का सदर बाजार क्षेत्र, यहां रेडीमेड गारमेंट्स के साथ ही कॉस्मेटिक्स, टाइल्स-पत्थर, मेडिकल स्टोर व हॉस्पिटल्स के साथ ही पेंट व प्लाईवुड का करीब दो करोड़ रुपये प्रतिदिन का थोक व फुटकर कारोबार होता है। यहां से करीब दो हजार दुकानदारों के साथ ही करीब दस हजार लोगों के परिवार जुड़े हैं और प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने के साथ ही उपचार कराने हेतु यहां आते हैं। शहर के बीचो-बीच और प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के बावजूद सदर बाजार क्षेत्र में ग्राहकों के लिए न तो पार्किंग है और न ही सार्वजनिक शौचालय। सड़कें क्षतिग्रस्त हैं तो पेयजल की भी सुचारू आपूर्ति नहीं है। कूड़ा-करकट व अतिक्रमण भी यहां कारोबार के लिए नासूर बना है, जिसके समुचित समाधान की सभी को दरकार है।
---------
सदर बाजार में समस्याओं की भरमार
मुजफ्फरनगर। शहर के सदर बाजार क्षेत्र की स्थापना वर्ष 1980 के दशक में हुई थी। शुरूआत में यहां रिहायशी प्लॉट्स थे, लेकिन 90 के दशक में यहां दुकानें बननी शुरू हुईं और वर्तमान में सदर बाजार शहर का एक बड़ा व प्रमुख व्यापारिक केंद्र बन चुका है। यहां मुख्य रूप से रेडीमेड गारमेंट्स के साथ ही टाइल्स-पत्थर, मेडिकल स्टोर व हॉस्पिटल, पेंट व प्लाईवुड के साथ ही कॉस्मेटिक्स का भी बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। सदर बाजार में करीब दो हजार छोटे-बड़े दुकानदार हैं, जबकि दस हजार से अधिक लोगों के परिवारों की रोजी-रोटी यहां के कारोबार से चल रही है। सदर बाजार क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये प्रतिदिन का कारोबार होता है, लेकिन इसके बावजूद यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है।
उत्तर प्रदेश रेडीमेड वस्त्र व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र गोयल ने बताया कि सदर बाजार में अवैध पार्किंग व सार्वजनिक शौचालय सबसे बड़ी समस्या है, जिसके चलते यहां आने वाले ग्राहकों के साथ ही व्यापारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खरीदारी के लिए आने लोग पार्किंग स्थल न होने से कहीं भी दुकानों के आगे वाहन लगाकर चले जाते हैं, जिससे संबंधित दुकानदार को दिक्कत होती है। सदर बाजार के ठीक सामने टाउन हॉल में नगरपालिका की पार्किंग है, लेकिन संबंधित ठेकेदार वाहन पार्क करने पर मनमाने तरीके से चार-चार घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूलते हैं, जिससे वाहन स्वामी वहां जाने से बचते हैं। सदर बाजार की अंदरूनी सड़कें भी करीब दो दशक से नहीं बनी हैं, जिसके चलते सड़कें जर्जर हाल हो चुकी हैं। बिजली के खंभों पर बेतरतीब तरीके से बिजली के केबल व तार लटके हुए हैं, जो माल लेकर आते-जाते वाहनों में अटकते हैं, जिससे चिंगारी निकलने पर कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। यहां पर्याप्त सार्वजनिक शौचालय भी नहीं हैं, जिससे यहां आने वाले लोगों, खासकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सदर बाजार की साफ-सफाई भी बदहाल स्थिति में है और सफाई कर्मचारियों के नियमित रूप से नहीं आने के कारण सफाई के लिए दुकानदारों द्वारा निजी सफाईकर्मी रखे गए हैं। यहां रोजाना हजारों लोग आते हैं, लेकिन गर्मियों में उनकी प्यास बुझाने के लिए यहां न तो टोंटियां लगी हैं और न ही वाटर कूलर। इसके चलते दुकानदारों को प्रतिदिन पेयजल के लिए अपनी दुकानों पर पानी के कैंपर मंगाने पड़ते हैं। व्यापारियों ने पालिका-प्रशासन से सदर बाजार क्षेत्र की सभी समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान किए जाने की मांग की, ताकि यहां का कारोबार ओर अधिक तेजी से फल-फूल सके।
-----------
पार्क के साथ सड़कों पर भी अवैध अतिक्रमण
मुजफ्फरनगर। सदर बाजार क्षेत्र में स्थित एकमात्र पार्क अवैध अतिक्रमण का शिकार है। इसी पार्क में एक साइड में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगा है, जबकि पार्क के बाकी हिस्से पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे सदर बाजार में आने वाले लोगों को समय व्यतीत करने का स्थान नहीं मिल पाता। वहीं, सदर बाजार में कुछ अन्य स्थानों पर भी दबंगों द्वारा स्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे हटाए जाने की कवायद नगरपालिका या प्रशासन नहीं करना चाहता। इस अवैध अतिक्रमण के चलते सदर बाजार के दुकानदारों के साथ ही यहां खरीदारी करने या उपचार कराने के लिए आने वाले लोग काफी परेशान हैं, जो व्यापारिक व सार्वजनिक हित में अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग आला अफसरों से कर रहे हैं।
----------
--- शिकायतें और सुझाव ---
शिकायतें ---
- सदर बाजार में वाहन पार्किंग स्थल न होने के कारण ग्राहक सड़क पर दुकानों के बाहर ही वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे परेशानी होती है।
- सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण खरीदारी करने आए ग्राहकों, खासकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- मार्केट का एकमात्र पार्क अवैध अतिक्रमण की जद में है। मार्केट की कई सड़कों पर भी दबंगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है।
- सदर बाजार में ग्राहक व राहगीरों के लिए पेयजल उपलब्ध नहीं है, जिससे दुकानदारों को पेयजल के लिए पानी के कैंपर खरीदने पड़ते हैं।
----
सुझाव ---
- सदर बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग नजदीकी टाउन हॉल मैदान में कम शुल्क में पूरे दिन के लिए कराई जानी चाहिए।
- मार्केट में दो अतिरिक्त सार्वजनिक शौचालय होने चाहिए, ताकि खरीदारी व उपचार हेतु आने वाले लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
- सदर बाजार क्षेत्र में स्थित एकमात्र पार्क के साथ ही सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया जाना चाहिए।
- मार्केट में अलग-अलग स्थानों पर ग्राहकों की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए वाटर कूलर के साथ ही टोंटियां भी लगवाई जानी चाहिए।
----------
इन्होंने कहा ---
- शहर के सभी वार्ड व बाजारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का काम चल रहा है। सदर बाजार में शौचालय न होने का मामला संज्ञान में लाया गया है। इसके अलावा पार्किंग की। पार्किंग के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। पार्किंग यहां की सबसे बड़ी समस्या है। इसका भी शीघ्र समाधान निकाल लिया जाएगा।
मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगर पालिका परिषद
----------
- सदर बाजार में पेयजल के साथ ही पार्क की भूमि पर अतिक्रमण की समस्या संज्ञान में नही है। वाहन पार्किंग जैसी समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द ही सदर बाजार का निरीक्षण किया जाएगा।
प्रज्ञा सिंह, ईओ, नगरपालिका
----------
- सदर बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। बिजली के खंभों पर तारों का जंजाल होने से करंट आने का खतरा बना रहता है।
विजेंद्र गोयल, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश रेडिमेट वस्त्र व्यापार एसोसिएशन
----------
- खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था न होने के कारण गर्मी के मौसम में काफी समस्या होती है। निजी स्तर से ही पानी के कैंपर मंगवाने पड़ते हैं।
मनुलाला नामदेव
----------
- सदर बाजार में पर्याप्त सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण काफी समस्या आती है। व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त शौचालय बनवाए जाने चाहिए।
सोहन लाल
----------
- सदर बाजार की सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिसके चलते माल से लदे वाहनों के आने-जाने में काफी परेशानी होती है। क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द निर्माण कराया जाना चाहिए।
सूरज बजाज
----------
- शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के चलते व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर सदर बाजार में सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए।
ओमप्रकाश बजाज
----------
- सदर बाजार में करीब दो हजार दुकानदार हैं, इसके बावजूद यहां वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की है। पेयजल के लिए वाटर कूलर लगवाए जाने चाहिए।
बिट्टू बालियान
----------
- सदर बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के कारण सड़क पर अतिक्रमण हो जाता है, जिससे दिन भर बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।
संदीप नामदेव
----------
- बाजार में समय से साफ-सफाई न होने के कारण कूड़ा-करकट के ढेर लगे रहते हैं। पर्याप्त साफ-सफाई के लिए व्यापारियों को निजी स्तर से सफाई कर्मचारी लगाने पड़ रहे हैं।
रजत गोयल
----------
- सदर बाजार में जगह-जगह लगे बिजली के खंभों पर तारों का जंजाल होने से हादसे का खतरा बना रहता है। बिजली विभाग को इसका संज्ञान लेकर समाधान कराना चाहिए।
गुलशन
----------
- पेयजल की उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्राहकों के लिए पानी के कैंपर मंगवाने पड़ते हैं। पेयजल की किल्लत से बचने के लिए बाजार में वाटर कूलर रखवाए जाने चाहिए।
प्रेम सागर
----------
- सदर बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए। मार्केट की जर्जर हो चुकी सड़कों का भी निर्माण करवाया जाना चाहिए।
प्रमोद गोयल
----------
- सदर बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर व दुकानों के बाहर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिस कारण दुकानदारों का भी निकलना दूभर हो जाता है।
प्रेम छाबड़ा
----------
- सदर बाजार में लगे बिजली के खंभों पर लटके केबल व तारों को हटाया जाना चाहिए। पेयजल समस्या के समाधान के लिए मार्केट में वाटर कूलर लगवाए जाने चाहिए।
ह्देश रहेजा
----------
- सदर बाजार में दुकानों के बाहर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस कारण दुकानदारों के सामान से लदे वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सुधीर गोयल
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।