हुक्का बार की आड़ में परोसी जा रही थी शराब और बीयर, तीन महिलाओं समेत 15 लोगों पर रिपोर्ट
- बरेल के डीडीपुरम में हुक्का बार की आड़ में शराब बार संचालित करने के मामले में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने 12 नामजद 15 संचालकों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेली के डीडीपुरम में हुक्का बार की आड़ में शराब बार संचालित करने के मामले में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने 12 नामजद 15 संचालकों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीन महिलाओं समेत 12 संचालकों का पुलिस ने आबकारी अधिनियम में चालान कर सात हुक्का बार सील भी कर दिए हैं। बता दें कि गुरुवार रात एसपी सिटी मानुष पारीक ने सीओ पंकज श्रीवास्तव और प्रेमनगर इंस्पेक्टर समेत बड़ी तादात में फोर्स के साथ डीडीपुरम में संचालिक हुक्का बार पर छापा मारा था। इस दौरान पांच हुक्का बार की आड़ में वहां पर शराब बार संचालित मिले। वहां पर हुक्का के साथ ही शराब और बीयर परोसी जा रही थी। दो हुक्का बार संचालक ताला लगाकर फरार हो गए। बाद में प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम बुलाकर सभी सात हुक्का बार सील करा दिए गए। इस दौरान वहां से नौ हुक्का, दस बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 11 मोबाइल बरामद हुए थे।
इन हुक्का बार पर की गई कार्रवाई
पुलिस द्वारा वी-लव कैफे, डेडली कैफे, कोजी कैफे, फूड पाथ कैफे, डॉन टाउन, वाफ कैफे और बूमरंग पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान वाफ और बूमरंग कैफे के संचालक मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इन सभी हुक्का बार को सील कर दिया है। अब प्रशासन की मदद से इनके लाइसेंस की जांच कराई जाएगी और बीडीए की मदद से उनके नक्शा आदि की जांच की जाएगी।
इन संचालकों पर हुई कार्रवाई
सुभाषनगर में पटेल विहार निवासी दानिश सक्सेना, भूड़ प्रेमनगर की मनी सक्सेना, वीर सावरकरनगर के आदित्य शर्मा, उसके भाई अंश तिवारी, मां आरती तिवारी, मुंडका प्रेमनगर के अरमजीत, परतापुर चौधरी इज्जतनगर की रुचि पासवान, पीलीभीत में थाना सुनगढ़ी की राजबाग कॉलोनी के कामेश जायसवाल, संजयनगर बारादरी के अंकित, शाहबाद दीवानखाना के पार्थ खन्ना, राजेंद्रनगर ई ब्लॉक के क्षितिज सक्सेना और बुखारा कैंट के विशाल को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन सभी पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही तीन अन्य अज्ञात को भी मुकदमे शामिल किया गया है।