Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKidnapping Case Filed in Amour Local Youth Accused of Abducting Girl

पूर्णिया: किशोरी अपहरण मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

अमौर थाना क्षेत्र के डहुआ बाड़ी गांव में एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी पुत्री 29 मार्च को बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। जांच में पता चला कि गांव के एक युवक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: किशोरी अपहरण मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

अमौर, एक संवाददाता। अमौर थाना क्षेत्र के डहुआ बाड़ी गांव से बीते दिनों स्थानीय युवक द्वारा एक युवती के अपहरण किए जाने के मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा अमौर थाने में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित पिता ने दर्ज मामले में बताया है कि उसकी अविवाहित पुत्री जो 29 मार्च को जरूरी काम से रौटा बाज़ार गई थी। देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजन ने खोजबीन शुरू की। जानकारी मिली कि गांव के सबी अनवर ने गलत नीयत से बेटी का अपहरण कर लिया है। इसको लेकर जब युवक के घर पहुंचे तो युवक की मां व भाभी ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़ित ने अमौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है जल्द ही अपहृता को बरामद किया जाएगा। वहीं घटना के बाद पीड़ित पिता सहित पूरा परिवार परेशान है। युवती के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गयी है। उन्होंने कहा कि गांव के युवक ने योजना के तहत उसकी पुत्री का अपहरण किया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी के परिजन उन्हें धमका रहे हैं। इस घटना के बाद समाज में उनका जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बेटी की जल्द बरामदगी की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें