Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMunicipal Corporation to Begin Seven-Story Parking Construction in Three Days with Quality Monitoring by Webcos Limited

वेबकॉस के जिम्मे होगी गुणवत्ता की निगरानी

नगर निगम में सात मंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य तीन दिन में शुरू होगा। एमडीडीए ने निर्माण गुणवत्ता की निगरानी के लिए वेबकॉस लिमिटेड को नियुक्त किया है। निर्माण सामग्री की निगरानी के लिए नियमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 4 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
वेबकॉस के जिम्मे होगी गुणवत्ता की निगरानी

नगर निगम में सात मंजिला पार्किंग निर्माण का काम तीन दिन बाद शुरू हो रहा है। एमडीडीए ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए वेबकॉस लिमिटेड को चयनित किया है। यह एजेंसी योजना में निर्माण सामग्री आदि की निगरानी कर नियमित रिपोर्ट प्राधिकरण को प्रस्तुत करेगी। शुक्रवार को बेवकॉस के प्रोजेक्ट मैनेजर मंजित सेहरावत नगर निगम पहुंचे। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत के साथ निरीक्षण कर फिलहाल खाली स्थानों पर पड़ी निगम की सामग्री को फौरन हटाने के लिए कहा गया। बताया कि तीन दिन बाद निगम कार्यालय लगभग अन्यत्र शिफ्ट करने की बात सहायक नगर आयुक्त ने कही है। फिलहाल खाली स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कार्य बेरिकेट कर शुरू किया जा रहा है। कार्यालय शिफ्ट होने के बाद यह भूमि कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपुर्द की जाएगी, जिसके बाद युद्धस्तर पर सात मंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। बताया कि वेबकॉस केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अधीन उपक्रम है। थर्ड पार्टी के तौर पर गुणवत्ता की निगरानी के लिए उनका चयन किया गया है। निरीक्षण में बेवकॉस के अभियंता पंकज मैठाणी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिध शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें