कमिश्नर ने की 5 करोड़ से अधिक के कामों की समीक्षा
-पेयजल निगम के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश - सरकारी

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शुक्रवार को पेयजल निगम के 5 करोड़ के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा कर हैंडअवोर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कैंप कार्यालय में निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने और संस्थान में हरियाली की पूरी व्यवस्था रखने व वर्षाकाल में पौधरोपण की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जीएम पेयजल निगम मृदुला सिंह ने बताया कि नैनीताल में 5 करोड़ से अधिक के 8 कार्य प्रगतिशील हैं और कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी के साथ ही कुमाऊं मंडल के पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
यह है पेयजल निगम के कार्यों की स्थिति
-भीमताल में 10 बेड का आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन का कार्य पूरा
-90 बेड का अत्याधुनिक चिकित्सालय मोतीनगर का कार्य पूरा
-गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हॉकी टर्फ ग्राउंड का कार्य पूरा
-एसटीएच में परीक्षा कक्ष और टीबी अस्पताल का कार्य लगभग पूरा
-काठगोदाम और रामनगर बस टर्मिनल का कार्य जारी
-रुद्रपुर में फुटबॉल ग्राउंड का कार्य जारी
-चम्पावत और पिथौरागढ़ में एथलीट ट्रैकिंग ग्राउंड का कार्य जारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।