Union Minister: Giriraj Singh Takes Dig At Pakistan after defeat from Zimbabwe in t20 world cup - India Hindi News जिम्बाब्वे से पाकिस्तान को मिली हार की गिरिराज सिंह ने उड़ाई खिल्ली, लिखा- boys pled bell, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Union Minister: Giriraj Singh Takes Dig At Pakistan after defeat from Zimbabwe in t20 world cup - India Hindi News

जिम्बाब्वे से पाकिस्तान को मिली हार की गिरिराज सिंह ने उड़ाई खिल्ली, लिखा- boys pled bell

टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है। पाकिस्तान ने दो मुकाबले खेले हैं और उसको दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। एक में भारत ने हराया है।

Ashutosh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Oct 2022 10:39 PM
share Share
Follow Us on
जिम्बाब्वे से पाकिस्तान को मिली हार की गिरिराज सिंह ने उड़ाई खिल्ली, लिखा- boys pled bell

जिम्बाब्वे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया। जिम्बाब्वे के हाथों हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज कसा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'boys pled bell'। गिरिराज सिंह के इस ट्वीट को पाकिस्तानियों पर तंज के साथ-साथ उनकी अंग्रेजी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। खासतौर से पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर। ऐसा पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह पाकिस्तान को लेकर तंज कसा है। इससे पहले भी वो अक्सर कई मुद्दों पर पाकिस्तान पर तंज कसते हुए नजर आए हैं।

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 131 रन के लक्ष्य का अच्छा बचाव किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान में जन्में आल राउंडर सिकंदर रजा ने मध्य के ओवरों में मैच का रूख बदल दिया जिन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें शान मसूद (44 रन), शादाब खान (17 रन) और हैदर अली का विकेट शामिल था।

दायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस ने 25 रन देकर दो विकेट झटके जबकि ब्लेसिंग मुजारबानी (18 रन देकर एक विकेट) और ल्यूक जोंगवे (10 रन देकर एक विकेट) ने भी विकेट झटककर अपनी टीम को उलटफेर भरी जीत दिलाई। यह पाकिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार है, उसे एक और रोमांचक मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

जिम्बाब्वे की दो मैचों में यह पहली जीत है। अफ्रीका की इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच में अंक बांटे थे। टूर्नामेंट में दूसरी बार पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।