Uddhav Thackeray Says What He Will Do as No Invite For Rem Temple Ceremony - India Hindi News राम मंदिर समारोह के लिए नहीं मिला निमंत्रण, उद्धव को दिखा मौका; 22 जनवरी का बनाया खास प्लान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Uddhav Thackeray Says What He Will Do as No Invite For Rem Temple Ceremony - India Hindi News

राम मंदिर समारोह के लिए नहीं मिला निमंत्रण, उद्धव को दिखा मौका; 22 जनवरी का बनाया खास प्लान

भगवान राम अपने वनवास के दौरान पत्नी सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ पंचवटी में रुके थे। 1930 में, डॉ. अम्बेडकर ने कालाराम मंदिर में दलितों के प्रवेश की मांग को लेकर एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

Amit Kumar पीटीआई, मुंबईSat, 6 Jan 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on
 राम मंदिर समारोह के लिए नहीं मिला निमंत्रण, उद्धव को दिखा मौका; 22 जनवरी का बनाया खास प्लान

अयोध्या स्थित राम मंदिर में होने वाले समारोह के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को निमंत्रण नहीं मिला है। 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस दिन उद्धव ठाकरे क्या करेंगे इसको लेकर उन्होंने अपना प्लान बताया है। उद्धव ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता उस दिन नासिक में कालाराम मंदिर जाएंगे और गोदावरी नदी तट पर 'महा आरती' करेंगे।

अपनी मां दिवंगत मीना ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी उनका मन होगा वह अयोध्या आएंगे। ठाकरे ने कहा, "अयोध्या राम मंदिर का अभिषेक गौरव और स्वाभिमान का विषय है। उस दिन (22 जनवरी) शाम 6.30 बजे हम कालाराम मंदिर जाएंगे, जहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और (समाज सुधारक) साने गुरुजी को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा था। शाम 7.30 बजे हम गोदावरी नदी के तट पर महाआरती करेंगे।"

बता दें कि नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित कालाराम मंदिर भगवान राम को समर्पित है। मंदिर का नाम काले पत्थर से बनी भगवान राम की मूर्ति से लिया गया है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान पत्नी सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ पंचवटी में रुके थे। 1930 में, डॉ. अम्बेडकर ने कालाराम मंदिर में दलितों के प्रवेश की मांग को लेकर एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।

अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम के लिए उद्धव ठाकरे को निमंत्रण नहीं मिला है। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि 23 जनवरी को उनके पिता और शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर पार्टी नासिक में एक रैली करेगी। पिछले शनिवार को, उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा था, "मुझे अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है और मुझे अयोध्या आने के लिए किसी निमंत्रण की जरूरत भी नहीं है क्योंकि रामलला सभी के हैं। जब भी मेरा मन होगा, मैं जाऊंगा। राम मंदिर आंदोलन में शिव सेना का बड़ा योगदान था।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।