neha singh rathore takes jibe on yogi adityanath government over up police notice - India Hindi News लग जाती है मिर्ची तो मैं क्या करूं, नोटिस मिलने पर नेहा सिंह राठौर का योगी सरकार पर तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़neha singh rathore takes jibe on yogi adityanath government over up police notice - India Hindi News

लग जाती है मिर्ची तो मैं क्या करूं, नोटिस मिलने पर नेहा सिंह राठौर का योगी सरकार पर तंज

नेहा सिंह राठौर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी शादी को महज 8 महीने ही हुए हैं और घर पर पुलिस आ गई। मेरे ससुर भी हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या हो गया है, जिसे लेकर पुलिस आई है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 Feb 2023 11:48 AM
share Share
Follow Us on
लग जाती है मिर्ची तो मैं क्या करूं, नोटिस मिलने पर नेहा सिंह राठौर का योगी सरकार पर तंज

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस की ओर से मिले नोटिस पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कानपुर में मां-बेटी की मौत को लेकर 'यूपी में का बा-2' का गाना गया था, जिसे लेकर यह नोटिस मिला है। नेहा सिंह राठौर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी शादी को महज 8 महीने ही हुए हैं और घर पर पुलिस आ गई। मेरे ससुर भी हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या हो गया है, जिसे लेकर पुलिस आई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को रात 8 बजे पुलिस यूपी के आंबेडकरनगर जिले में स्थित मेरे पति के घर पहुंची थी और नोटिस थमाया। 

इस नोटिस में तीन दिन के अंदर गाने को लेकर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। नेहा सिंह राठौर ने यह भी कहा कि मैं इस मामले में रुकूंगी नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस तरह के जटिल सवाल पूछे हैं कि मैं हां या ना कुछ भी कहूं तो फंसने का डर है। नेहा सिंह राठौर ने कहा कि सवाल में ऐसे जटिल सवाल पूछे गए हैं, जैसे- आपने गाना गया था या नहीं? आप लोक गीत गाती हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि मैंने अपने वकील से इस संबंध में राय मांगी है। उनकी सलाह पर ही जवाब दिया जाएगा।

इसके साथ ही यूपी सरकार पर भी तंज कसते हुए नेहा राठौर ने कहा कि मैंने रुकने वाली तो नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जिससे सरकार होती है, उससे ही सवाल पूछे जाते हैं। फिलहाल यूपी में भाजपा की सरकार है। इसलिए सवाल उनसे ही पूछे जा रहे हैं। यदि उनको मेरे गीतों के जरिए उठाए गए सवालों से मिर्ची लग जाती है तो मैं क्या करूं। उन्होंने कहा कि 'यूपी में का बा' का पहला सीजन भी जब मैंने गाया था तो कई सांसद मेरे खिलाफ उतर आए थे। वे बताने लगे थे कि यूपी में सब बा। मैं तब भी रुकी नहीं थी और अब भी उनके दबाव में नहीं रुकने वाली हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।