mallikarjun kharge reacts on sukhpal singh khaira arrest congress aap relations opposition alliance - India Hindi News अन्याय ज्यादा दिन नहीं चलता; AAP पर बरसे खरगे, नेता की गिरफ्तारी ने बिगाड़े रिश्ते, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़mallikarjun kharge reacts on sukhpal singh khaira arrest congress aap relations opposition alliance - India Hindi News

अन्याय ज्यादा दिन नहीं चलता; AAP पर बरसे खरगे, नेता की गिरफ्तारी ने बिगाड़े रिश्ते

वडिंग ने पत्रकारों ने कहा, 'हमने राज्यपाल को आज हुई घटनाओं से अवगत कराया।' उन्होंने दावा किया कि खैरा को 'झूठे' मामले में गिरफ्तार किया गया है और आरोप लगाया कि पंजाब में 'जंगलराज' कायम है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 08:14 AM
share Share
Follow Us on
अन्याय ज्यादा दिन नहीं चलता; AAP पर बरसे खरगे, नेता की गिरफ्तारी ने बिगाड़े रिश्ते

AAP-Congress: पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी का असर I.N.D.I.A पर भी हो सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कर दिया है कि 'अन्याय करने वाले' ज्यादा दिन नहीं टिक सकेंगे। खैरा की गिरफ्तारी को कांग्रेस बदले की राजनीति बता रही है। जबकि, आम आदमी पार्टी आरोपों से इनकार कर रही है। खास बात है कि पंजाब में दोनों दलों के नेता पहले से ही गठबंधन के खिलाफ बोलते रहे हैं।

अब राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ी दरार!
खास बात है कि कांग्रेस कई बार पंजाब में आप के साथ जाने से इनकार करती रही है। इधर, राष्ट्रीय स्तर पर दोनों दल विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होते रहे हैं। हालांकि, अब कहा जाने लगा है कि खरगे की प्रतिक्रिया के बाद मामला राष्ट्रीय स्तर पर भी आप-कांग्रेस के रिश्ते को चोट पहुंचा सकता है। खैरा के खिलाफ साल 2015 के ड्रग्स से जुड़े मामले में एक्शन लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम के बाद खरगे ने कहा कि उन्हें इस घटनाक्रम की अब तक पूरी जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया, 'मैं इसकी जानकारी लूंगा... लेकिन चाहे जो भी मामला हो, अगर किसी ने अन्याय किया है तो वे ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे। अगर किसी ने हमारे साथ अन्याय किया, तो हम उसे सहन करने वालों में से नहीं हैं।'

पंजाब यूनिट भड़की
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से भी मुलाकात की और मामले में उनसे हस्तक्षेप की मांग की। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राजिंदर कौर भट्टल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने खैरा का समर्थन किया और राजनीतिक प्रतिशोध में कथित तौर पर शामिल होने के लिए 'आप' सरकार पर निशाना साधा।

वडिंग ने पत्रकारों ने कहा, 'हमने राज्यपाल को आज हुई घटनाओं से अवगत कराया।' उन्होंने दावा किया कि खैरा को 'झूठे' मामले में गिरफ्तार किया गया है और आरोप लगाया कि पंजाब में 'जंगलराज' कायम है। उन्होंने कहा कि मामले में गठित विशेष जांच दल ने खैरा को कभी तलब नहीं किया और न ही गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, 'जब पंजाब पुलिस उन्हें हिरासत में लेने आई तो कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं था, न ही चंडीगढ़ पुलिस को सूचित किया गया।'

वडिंग ने कहा, 'आप बार-बार विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बात करते हैं...मैंने कहा है कि हमने पूरी बात आलाकमान के सामने रख दी है। (कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन) खरगे साहब ने कहा है कि आपकी (पंजाब कांग्रेस इकाई की) सहमति बिना कुछ नहीं किया जाएगा।'

AAP ने भी किया पलटवार
इधर, आप नेता जगतार सिंह संघेरा ने कहा, 'हम ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, जो पहले ही पंजाब में इतनी बदनाम है। यह पार्टी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में शामिल है और गैंगस्टर्स को पनाह देती है।'

सभी सीटों पर लड़ने का दावा
खास बात है कि विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद ही पंजाब सरकार में मंत्री अनमोल गगन मान ने सभी 13 लोकसभा सीटों पर लड़ने की बात कह दी थी। इधर, वडिंग ने भी साफ कर दिया था कि कांग्रेस सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।