Lakhs of government jobs given in 5 years yet 10 lakh posts lying vacant What will be the action of the government - India Hindi News 5 साल में दी गईं लाखों नौकरियां, फिर भी खाली पड़े 10 लाख सरकारी पद; क्या होगा सरकार का एक्शन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Lakhs of government jobs given in 5 years yet 10 lakh posts lying vacant What will be the action of the government - India Hindi News

5 साल में दी गईं लाखों नौकरियां, फिर भी खाली पड़े 10 लाख सरकारी पद; क्या होगा सरकार का एक्शन

फिलहाल देशभर में 10 सरकारी पदों पर रिक्तियां हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात संसद के सामने रखी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 10:19 PM
share Share
Follow Us on
5 साल में दी गईं लाखों नौकरियां, फिर भी खाली पड़े 10 लाख सरकारी पद; क्या होगा सरकार का एक्शन

देश के अंदर विभिन्न सरकारी पदों पर लगभग दस लाख रिक्तियां हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात संसद के सामने रखी। उन्होंने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने रिक्तियों को भरने के लिए केंद्र को लगातार निर्देश जारी किए हैं। संसद में अपने जवाब में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाइयों की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 01.03.2022 तक सरकारी विभागों में कुल रिक्त पद 9,64,359 थे। इन रिक्त पदों में केंद्रीय मंत्रालय, पब्लिक सेक्टर क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्त निकाय, स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थान, पब्लिक सेक्टर बैंक आदि शामिल हैं। इन पदों पर कर्मचारी चयन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, आईबीपीएस आदि जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से भर्ती की जाती है।"

केंद्रीय मंत्री संसद के निचले सदन में तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य माला रॉय और भारत राष्ट्र समिति के नेता नामा नागेश्वर राव की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। माला रॉय और नामा नागेश्वर राव ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पिछले दस वर्षों के दौरान सरकारी विभागों में मौजूद कुल रिक्त पदों के बारे में बताने को कहा था।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने पहले भी संसद में पांच वर्षों की सरकारी नौकरी में भरे गए पदों के बारे में विवरण दिया था। उन्होंने बताया कि पांच वर्षों में 4.63 लाख से अधिक उम्मीदवारों की सरकारी नौकरियों में भर्ती की गई है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री ने 20 जुलाई को राज्यसभा में दिए गए लिखित उत्तर में कहा कि अप्रैल 2018 से मार्च 2023 तक यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी सहित कुल 4,63,205 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।

एसएससी और आरआरबी ने 2023-24 की पहली तिमाही में 1,03,196 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को रिक्त पदों को समय पर भरने के निर्देश जारी किये हैं। एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले रोजगार और स्वरोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।