Jammu Kashmir Pulwama Terrorists snatched weapons from CRPF jawan - India Hindi News पुलवामा में CRPF जवान से आतंकवादियों ने छीना हथियार; सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी, चलाया सर्च ऑपरेशन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Pulwama Terrorists snatched weapons from CRPF jawan - India Hindi News

पुलवामा में CRPF जवान से आतंकवादियों ने छीना हथियार; सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी, चलाया सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ जवान से AK सर्विस राइफल छीन ली। उस दौरान जवान दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा के निचले इलाके में ड्यूटी पर था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 1 Jan 2023 07:26 PM
share Share
Follow Us on
पुलवामा में CRPF जवान से आतंकवादियों ने छीना हथियार; सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी, चलाया सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने CRPF के एक जवान से हथियार छीन लिया। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ जवान से AK सर्विस राइफल छीन ली। उस दौरान जवान दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा के निचले इलाके में ड्यूटी पर था। उन्होंने कहा कि हथियार की बरामदगी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जवान का हथियार छीनने का यह मामला अगस्त, 2019 के बाद पहली बार सामने आया है। उन्होंने बताया कि छीनने वाला हथियार से लैस नहीं था और घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ। 

सीआरपीएफ के प्रवक्ता जुनैद खान ने कहा, 'निचले इलाके में स्थित चेक प्वाइंट पर चौबीसों घंटे गतिविधियां चलती रहती हैं। माना जा रहा है कि उस व्यक्ति ने पहले ही टोह ली होगी और वहां से बचकर भागने की प्लानिंग के साथ आया होगा। जिस जगह यह वारदात हुई है वहां अक्सर लोग पैदल ही घूमने-फिरने भी जाते हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि घटना के वक्त वहां पर जवान के साथ दूसरा कोई था या नहीं।'

'लश्कर के स्थानीय आतंकी की हो सकती है करतूत'
खान ने कहा, 'ऐसी आशंका है कि यह घटना लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकवादियों की करतूत होगी। फिलहाल शुरुआती जांच की जा रही है। आसपास की जगहों की तलाशी का काम भी जारी है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल के जवान एक्टिव हो गए। इलाके की घेराबंदी की गई और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। वारदात वाली जगह पर कारों और दूसरी गाड़ियों में यात्रा कर रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि, छीनने वाले के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।'

637 पुलिस और सुरक्षाकर्मी हुए सम्मानित
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल के 637 जवानों के अलावा चार सिविल अधिकारियों को सम्मानित किया। पिछले साल किए गए इनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा पदक और प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया गया। डीजीपी सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे इसी जोश और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे। सम्मानित किए गए 542 पुलिसकर्मियों में सात पुलिस अधीक्षक, 27 पुलिस उपाधीक्षक, 48 निरीक्षक और 26 विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।