Jammu Kashmir Kathua district road accident five people woman killed 15 others injured - India Hindi News जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 5 की मौत और 15 घायल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Kathua district road accident five people woman killed 15 others injured - India Hindi News

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 5 की मौत और 15 घायल

पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित 4 लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया, जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया।

Niteesh Kumar एजेंसी, श्रीनगरSat, 21 Jan 2023 12:28 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 5 की मौत और 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम को बिल्लावर के सिला गांव में हुई। उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब चालक ने एक मोड़ पर निजी बस से नियंत्रण खो दिया।

पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित 4 लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया, जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गई। घायलों में अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कुछ घायलों को शुरुआती इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

ट्रक-कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत
दूसरी ओर, दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हैं। पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात को हुई जब कार में सवार हादसे के शिकार पांचों दोस्त रेवाड़ी से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि जनौला गांव निवासी जतिन की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसके दोस्त कुलदीप और हर्ष ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रवि और सचिन नामक दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

रवि की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब वे बिलासपुर के पास शहीद अमर सिंह पब्लिक स्कूल के पास रात करीब 8 बजे पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक रुक गया और उनकी कार उससे जा टकराई। पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्रक चालक भागने में सफल रहा। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बिलासपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिलासपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल देव ने कहा कि आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।