सिंह मोड में दुकान से एक लाख की संपत्ति की चोरी
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सुमिरन बैंक्वेट हॉल के पास टेलरिंग और गिफ्ट कॉर्नर नाम की दुकान से चोरों ने करीब एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा ली। संचालक सीमा देवी सिंह को चोरी की जानकारी तब...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 April 2025 10:38 PM

रांची। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड में सुमिरन बैंक्वेट हॉल के पास टेलरिंग और गिफ्ट कॉर्नर नाम की दुकान से चोरों ने करीब एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। संचालक सीमा देवी सिंह को चोरी की जानकारी उस समय हुई, जब वह दुकान पहुंची। दुकान का शटर खोलने पर पता चला कि पीछे की दीवार में सुराख है। यहीं से चोर अंदर घुस आए थे और वहां रखे लेडीज आइटम, शृंगार प्रसाधन, कोल्ड ड्रिंक्स और स्नैक्स की चोरी कर भाग गए। संचालक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।