Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Mumbai weater update dust Storm seen IMD Issues Thunderstorm Warning today

मुंबई में अचानक बदला मौसम; चलने लगी धुल भरी आंधी, लोग बोले- किसी फिल्म का सीन है

  • मौसम एजेंसी ने अपनी चेतावनी में कहा, 'अगले 3-4 घंटों में मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चल सकती हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई में अचानक बदला मौसम; चलने लगी धुल भरी आंधी, लोग बोले- किसी फिल्म का सीन है

मुंबई में शुक्रवार शाम को तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। मुंबईकरों के दैनिक जीवन को प्रभावित हुआ। तेज धूल भरी हवाओं और बादलों ने शहर के यातायात और लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर डाला। ठाणे के थकुरपाड़ा इलाके में एक इमारत की छत पर स्थित कमरा आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया, 'हमें सूचना मिली कि थकुरपाड़ा में सात मंजिला इमारत की छत पर स्थित कमरा तेज हवाओं के कारण ढह गया। हम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हमने देखा कि कमरा क्षतिग्रस्त हो गया था और पूरी तरह ढहने की कगार पर था। यहां 2 टीमें काम कर रही हैं और स्थानीय लोगों से भी मदद मिली है।'

ये भी पढ़ें:हिमाचल में गर्मी छुड़ाने लगी पसीने, इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में बदला मौसम, पारा 37 के पार, 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में महाराष्ट्र की राजधानी में आंधी-तूफान की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी ने अपनी चेतावनी में कहा, 'अगले 3-4 घंटों में मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चल सकती हैं।' मौसम विभाग ने नागरिकों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, बहुत जरूर होने पर ही घर से बाहर जान के लिए कहा गया है।

लोगों ने एक्स पर शेयर किए वीडियो

इस बीच, मुंबई के लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर धूल भरी आंधी के वीडियो साझा किए है। एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई में डरावनी धूल भरी आंधी आई। ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म का दृश्य हो। पूरा इलाका ढक गया है और बाहर नहीं जा सकते हैं।' दूसरे यूजर ने कहा, 'मुंबई सबसे अनिश्चित शहरों में से एक है। दिन भर धूप रहती है और अगले ही पल धूल भरी आंधी शुरू हो जाती है।' मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। तेज हवाओं और हल्की बारिश के कारण बाहर निकलते समय छाता या हल्के जलरोधक कपड़े साथ रखने की सलाह दी गई है। हालांकि, भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें