उदयीमान आदित्य के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न
महुआ में शुक्रवार को लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन हुआ। व्रतियों ने 36 घंटे बाद पारण कर उपवास तोड़ा। इस बार जलाशयों के सूखने के कारण घर पर गड्ढा खोदकर रस्म अदायगी की गई। पूजा के बाद लोग...

महुआ। उदयीमान आदित्य के अर्घ्य के साथ शुक्रवार को लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन हो गया। छठ समापन के बाद व्रतियों ने विभिन्न देवी-देवताओं का पूजन 36 घंटे बाद पारण कर उपवास तोड़ा। इधर अर्घ्यदान संपन्न होते ही महाप्रसाद खाने के लिए लोग व्रतियों के यहां पहुंचते रहे। इस बार क्षेत्र के वाया नदी समेत सारे जलाशय सूखे रहने के कारण व्रतियों को घर पर ही गड्ढा खोदकर उसमें पानी भर कर पर्व की रस्म अदायगी करनी पड़ी। पर्व को लेकर लोगों में भक्ति और आस्था सिर चढ़कर बोली। व्रतियों के कपड़े धोने और उनकी सेवा करने के लिए लोग तत्पर दिखे। पूजा समाप्त होने के बाद लोग अपने सगे संबंधी, इष्ट मित्रों के यहां प्रसाद पहुंचना शुरू किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।