बकरी चोरी के शक में दलित युवकों को उल्टा लटकाकर पीटा, क्रूरता की हदें पार
आरोप है कि कुछ दबंगों ने दलित युवकों को एक शेड पर उल्टा लटकाया और जमकर मारपीट की। शख्स के परिवारवालों की तरफ से मामले में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तेलंगाना के मंचिरियाल जिले से दिल झकझोर कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बकरी चोरी के शक में दलित युवक और उसके दोस्त के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। दबंगों ने इन्हें एक शेड पर उल्टा लटकाया और जमकर मारपीट की। इतने में भी मन नहीं भरा तो लटकाकर रखे लड़कों के नीचे आग लगा ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति-पत्नी और उनका बेटा बताया जा रहा है।
इस वीभत्स कृत्य के पीछे कथित आरोपी मंदामरी शहर के अंगदी बाजार में रहने वाले बकरी फार्म के मालिक के रामुलु है। मामले में उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटा श्रीनिवास के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना बीते शुक्रवार की है। रामुलु को मालूम हुआ कि उसकी एक बकरी गायब हो गई है। उसने चरवाहा तेजा और उसके दोस्त चिरुमुला किरण को अफने पास बुलाया। तेजा और उसके दोस्त पर उन बकरियों की जिम्मेदारी थी।
बताया जा रहा है कि जब तेजा और किरण ने घटना के प्रति अनभिझता जाहिर की तो रामुलु गुस्से में आ गया। उसने अपनी पत्नी और बेटे की मदद से दोनों युवकों के पैर बांध दिए और उन्हें उल्टा लटका दिया। क्रूरता यहीं नहीं रुकी। उसने उन्हें जमकर पीटा। इतना ही नहीं, रामुलु ने लटके हुए पीड़ितों के नीचे लड़कियों से आग जला ली। हैवानियत की हदें इतनी पार कीं, उनके लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था।
वारदात का खुलासा कैसे हुआ?
इस विभत्स घटना का खुलासा तब हुआ, जब किरण की चाची नित्तुरी सरिता को भतीजे के गायब होने की चिंता हुई। उसने पता लगाया तो मामले का खुलासा हुआ। महिला ने मंडामैरी पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बेल्लमपल्ली एसीपी पी सदैया ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि रामुलु के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, इस जघन्य अपराध में कथित संलिप्तता के लिए रामुलु को हिरासत में ले लिया गया है। रामुलु ने दो युवाओं के खिलाफ हिंसा के इन भयानक कृत्यों को अंजाम देने में अपने बेटे श्रीनिवास और पत्नी स्वरूपा और नरेश नामक एक लड़के की मदद ली। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।