Congress in damage control Kharge said discussion on seat sharing in INDIA after elections in 5 states - India Hindi News डैमेज कंट्रोल में कांग्रेस, खड़गे ने बताया- INDIA में कब होगी सीट शेयरिंग पर चर्चा?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Congress in damage control Kharge said discussion on seat sharing in INDIA after elections in 5 states - India Hindi News

डैमेज कंट्रोल में कांग्रेस, खड़गे ने बताया- INDIA में कब होगी सीट शेयरिंग पर चर्चा?

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कि पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो जाने देते हैं, उसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 25 Oct 2023 10:16 AM
share Share
Follow Us on
डैमेज कंट्रोल में कांग्रेस, खड़गे ने बताया- INDIA में कब होगी सीट शेयरिंग पर चर्चा?

समजावादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हाल ही में मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। इसका जवाब कमलनाथ सहित यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी दिया। इसके बाद से इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा फिर से गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कि पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो जाने देते हैं, उसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी।

कर्नाटक में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमारे लोग हर जगह कार्य कर करे हैं, हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में जरूर जीतेंगे। भाजपा के एक विरोधी लहर भी आई है, लोग तंग हो गए हैं। बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं। भाजपा द्वारा किए वादे नहीं निभाए गए। उनके द्वारा कर्नाटक को नजरअंदाज किया गया।''

खड़गे ने आगे दावा किया कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से लोगों को समस्या है और लोग उनके ख़िलाफ बोल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।