BJP TN Annamalai Ravindra Jadeja BJP karyakarta winning runs for CSK vs GT - India Hindi News 'भाजपा कार्यकर्ता हैं चेन्नई को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा', तमिलनाडु BJP चीफ का दावा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़BJP TN Annamalai Ravindra Jadeja BJP karyakarta winning runs for CSK vs GT - India Hindi News

'भाजपा कार्यकर्ता हैं चेन्नई को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा', तमिलनाडु BJP चीफ का दावा

रीवाबा जडेजा, गुजरात की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुईं और 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ा और 80,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईTue, 30 May 2023 06:55 PM
share Share
Follow Us on
'भाजपा कार्यकर्ता हैं चेन्नई को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा', तमिलनाडु BJP चीफ का दावा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भाजपा कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर और भाजपा कार्यकर्ता रवींद्र जडेजा ने सोमवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जीत दिलाई।

एक टीवी चैनल को दिए बयान में अन्नामलाई ने कहा, "क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा गुजरात में जामनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। वह एक गुजराती हैं। यह भाजपा कार्यकर्ता जडेजा थे जिन्होंने सीएसके को जीत दिलाई और विजयी रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में तमिलनाडु का एक भी खिलाड़ी नहीं खेला। लेकिन हम अभी भी इसे धोनी की वजह से मनाते हैं।" भाजपा नेता तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके के एक कथित संदेश का जवाब दे रहे थे, जिसमें स्टालिन की पार्टी ने कहा था कि सीएसके की जीत "गुजरात मॉडल पर द्रविड़ मॉडल की जीत" थी।

अन्नामलाई ने इस दौरान गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साईं सुदर्शन की भी तारीफ की, जो तमिलनाडु के रहने वाले हैं। साईं ने फाइनल मैच में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कहा, “सीएसके की तुलना में जीटी में अधिक तमिल लोग थे। गुजरात की टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साईं सुदर्शन तमिलनाडु के हैं। मैं उसका भी जश्न मनाऊंगा।” 

बता दें कि रविंद्र जडेजा खुले तौर पर भाजपा का समर्थन कर चुके हैं। हालांकि यह स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका कि क्या क्रिकेटर भाजपा के सदस्य हैं। वैसे उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा, गुजरात की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुईं और 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ा और 80,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।