अब नवजोत सिंह सिद्धू भी अरविंद केजरीवाल पर हमलावर, कैसे हो पाएगा पंजाब में गठबंधन
सिद्धू ने लिखा, 'तथ्य और आंकड़ों पर आधारित दिल्ली शराब घोटाले को लेकर मेरे सवालों का पंजाब चुनाव 2022 से ही जवाब नहीं मिला है...। आपकी चुप्पी उन सिद्धांतों के साथ एक बड़ा विश्वासघात है...।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली शराब नीति पर सवाल उठाए और इस कथित घोटाले में चुप्पी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। खास बात है कि केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समन छोड़ चुके हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि वह तीन जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर सिद्धू ने लिखा, 'तथ्य और आंकड़ों पर आधारित दिल्ली शराब घोटाले को लेकर मेरे सवालों का पंजाब चुनाव 2022 से ही जवाब नहीं मिला है...। आपकी चुप्पी उन सिद्धांतों के साथ एक बड़ा विश्वासघात है, जिनकी अरविंद केजरीवाल जी आप वकालत करते थे। जवाबदेही का एक मुखर समर्थक अब चुप हो गया है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'खुद को आरटीआई के लिए लड़ने वाला बताने वाले अब चोरी के उस्ताद हो गए हैं...। अब जवाबदेही और पार्दर्शिता का समय आ गया है।'
पेश नहीं हुए केजरीवाल
खबर है कि केजरीवाल 2 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं। इससे पहले 18 दिसंबर और 22 दिसंबर को ईडी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक को आबकारी नीति मामले में तलब किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।