आर अश्विन की तुलना में कैसा रहा वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन? 73 IPL मैचों के बाद देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े
- रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में कुल 213 मैच खेले हैं और 181 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीएसके से की थी और इस साल चेन्नई में लौटने से पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए खेले थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार वापसी की। आरसीबी के खिलाफ हुए ओपनिंग मुकाबले में भले ही इस मिस्ट्री स्पिनर की पिटाई हुई हो, मगर अच्छा गेंदबाज वही होता है जो अपनी गलतियों से जल्द से जल्द सीख लेता है। वरुण ने आरआर के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 17 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए, इससे पहले आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 43 रन खर्च कर एक विकेट लिया था। उनके इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी तुलना तो अकसर आर अश्विन से होती रहती है, कोई उन्हें लिमिटेड ओवर्स में अश्विन से बेहतर बताता है तो कोई अश्विन को ग्रेट मानता है।
तो आज हम आपके लिए वरुण चक्रवर्ती और आर अश्विन के कुछ आंकड़े लेकर आए हैं। चक्रवर्ती आईपीएल में अभी तक 73 मुकाबले खेल चुके हैं और क्या आप जानते हैं कि जब अश्विन ने अपना आईपीएल का 73वां मैच खेला था तो उनके विकेट चक्रवर्ती से कम थे।
जी हां, रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में कुल 213 मैच खेले हैं और 181 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीएसके से की थी और इस साल चेन्नई में लौटने से पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए खेले थे। उनके पहले 73 आईपीएल मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो अश्विन ने 70 ही विकेट चटकाए थे।
वहीं 73 आईपीएल मैचों के बाद विकेट लेने के मामले में वरुण चक्रवर्ती अश्विन से आगे हैं। वरुण ने 2019 में पंजाब के लिए शुरुआत की और 2020 में केकेआर में चले गए। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 86 विकेट लिए हैं।
हालांकि औसत और इकॉन्मी के मामले में अश्विन चक्रवर्ती से बेहतर रहे हैं। पहले 73 आईपीएल मैचों में अश्विन का औसत 23.48 का तो इकॉन्मी 6.31 की रही थी। वहीं चक्रवर्ती का औसत अभी तक 23.97 का तो इकॉन्मी 7.56 की रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।