प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। 96 गज के मकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू

गुरुग्राम। करीब 100 गज के मकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फर्रुखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ा बाजार निवासी राकेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बहरामपुर निवासी सुरेश से 96 गज का प्लॉट छह लाख 81 हजार 600 रुपये में खरीदा था। उसकी जीपीए साल 2024 में मार्च में गाजियाबाद से करवाई गई थी। प्लॉट पर पांच सालों से उसका कब्जा है। बिजली और पानी कनेक्शन के लिए भी पूरी रकम सुरेश को दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवीन निवासी याकूपुर अब प्लॉट पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा है।
उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसने प्लॉट लिया है और वह मजदूरी का काम करता है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।