Washington Sundar IPL career ruined Due to BCCI Impact player rule He sat out in 59 percent of the matches इंपैक्ट प्लेयर नियम ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर! 59% मैचों में बैठा बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Washington Sundar IPL career ruined Due to BCCI Impact player rule He sat out in 59 percent of the matches

इंपैक्ट प्लेयर नियम ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर! 59% मैचों में बैठा बाहर

  • वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में जब उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला तो फैंस काफी हैरान नजर आए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
इंपैक्ट प्लेयर नियम ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर! 59% मैचों में बैठा बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में जब से इंपैक्ट प्लेयर का नियम आया है तब से टीमों की किस्मत खुल गई है। हर टीम 11 की जगह 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है, बीसीसीआई के इस नियम की वजह से कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी टूट रहे हैं। मगर उनके इस नियम के चलते कई खिलाड़ियों को नुकसान भी हुआ है, जिसमें ऑलराउंडर की संख्या सबसे अधिक है। दरअसल, टीमें इंपैक्ट प्लेयर नियम के चलते 12वें खिलाड़ी के रूप में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या गेंदबाज का चयन करती है, जिसकी वजह से ऑलराउंड्स पिछड़ जाते हैं। बीसीसीआई के इस नियम के चलते भारतीय हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर का भी करियर बर्बाद होता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मैं अपने से बेहतर...वरुण चक्रवर्ती से तुलना पर क्या बोले मोइन अली?

2017 में आईपीएल डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के इस हरफनमौला ने अभी तक आईपीएल में कुल 60 मैच खेले हैं। वहीं जब से टूर्नामेंट में इंपैक्ट प्लेयर का नियम आया है तब से उन्हें 22 में से सिर्फ 9 ही मैच में खेलने का मौका मिला है। वह 59 प्रतिशत मैचों में बेंच ही गर्म करते नजर आए हैं।

आईपीएल 2023 में सुंदर को 7 तो पिछले सीजन 2024 में उन्हें सिर्फ 2 ही मैच खेलने का मौका मिला है।

वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में जब उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला तो फैंस काफी हैरान नजर आए।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज, इस भारतीय का नाम कर देगा हैरान

पुष्कर नामक एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "सुंदर भारत की सर्वश्रेष्ठ 15 टीमों में कैसे शामिल हो जाते हैं, लेकिन 10 टीमों के होते हुए भी उन्हें किसी भी आईपीएल इलेवन में जगह नहीं मिलती, यह एक रहस्य है।"

पुष्कर के इस सवाल का जवाब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया। उन्होंने लिखा, "मैं भी यही सोच रहा था," अंत में उन्होंने एक स्माइली भी जोड़ी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |