Rain looms over RCB vs KKR IPL 2025 match 58 Weather Updates M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Rain Prediction IPL रीस्टार्ट में आ सकती है बड़ी अड़चन, RCB vs KKR मैच पर छाए काले बादल; क्या हो पाएगा मैच?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rain looms over RCB vs KKR IPL 2025 match 58 Weather Updates M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Rain Prediction

IPL रीस्टार्ट में आ सकती है बड़ी अड़चन, RCB vs KKR मैच पर छाए काले बादल; क्या हो पाएगा मैच?

RCB vs KKR Weather Updates- आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच पर बारिश का साया है। शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु में बारिश होने की 84 प्रतिशत संभावनाएं हैं। ऐसे में फैंस के हाथ निराशा लग सकती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
IPL रीस्टार्ट में आ सकती है बड़ी अड़चन, RCB vs KKR मैच पर छाए काले बादल; क्या हो पाएगा मैच?

RCB vs KKR Weather Updates- एक हफ्ते से भी अधिक लंबे ब्रेक के बाद IPL 2025 बहाल होने जा रहा है। शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस आईपीएल रीस्टार्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, मगर लगता है फैंस की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर देगी। जी हां, बेंगलुरु का मौसम इस समय खराब है और वहां लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में झमाझम बारिश हुई। पूर्वानुमान है कि मैच के दिन भी बेंगलुरु का मौसम खराब रहेगा, ऐसे में RCB vs KKR मैच में अड़चन पैदा हो सकती है। आईए एक नजर आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच की वेदर रिपोर्ट पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:गंभीर-गिल की दिल्ली में वो मीटिंग और कप्तानी पर साफ हो गई तस्वीर! इनसाइड स्टोरी

RCB vs KKR वेदर रिपोर्ट-

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु में बारिश होने की 84 प्रतिशत संभावनाएं हैं। रात में 98 प्रतिशत चांसेस है कि बादल छाए रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु में बारिश दोपहर से ही शुरू हो जाएगी। RCB vs KKR मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। 7 से 9 बजे के बीच 40 प्रतिशत चांसेस है कि बारिश हो, मगर 10 बजे से बारिश की संभावनाएं बढ़ जाएगी। ऐसे में बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

हालांकि एम चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम काफी बढ़िया है, ऐसे में हल्की बारिश ज्यादा देर तक मैच को नहीं रोक पाएगी।

ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट पर स्टार्क का वीडियो बना रहा था शख्स, पेसर ने परेशान होकर कही ये बात

टीम डेविड ने उठाया बारिश का लुत्फ

गुरुवार, 15 मई को बेंगलुरु में झमाझम बारिश हुई। सभी खिलाड़ी जहां डगआउड में थे, वहीं आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज मैदान में बारिश का लुत्फ उठा रहे थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे पंसद कर रहे हैं। आप भी देखें-

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |