One-Day Training for Gram Panchayat Heads and Secretaries Led by CDO Kamal Kishore Deshbhushan मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव को दिया प्रशिक्षण, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsOne-Day Training for Gram Panchayat Heads and Secretaries Led by CDO Kamal Kishore Deshbhushan

मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव को दिया प्रशिक्षण

Muzaffar-nagar News - विकास भवन के सभागार में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण, सीडीओ ने विभिन्न बिन्दुओं पर दिए निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 16 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव को दिया प्रशिक्षण

शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण की अध्यक्षता में मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। जीपीडीपी और पीडीआई समिति सदस्य के द्वारा ग्राम प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण किया गया है। विकास भवन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सीडीओ ने समस्त जनपद स्तरीय विभाग के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि एलएसडीजी के 9 थीम के अनुरूप अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जीपीडीपी में सम्मिलित करेंगे। वहीं योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर तक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी पीएआई इंडीकेटर्स के अनुसार अपने अपने विभाग से सम्बंधित बिंदुओं की निरंतर समीक्षा करने के साथ इंडीकेटर्स को अद्यतन भी करते रहे। प्रशिक्षण में उप निदेशक(प.)/प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में समस्त प्रतिभागियों को बताया गया। प्रशिक्षण में डीआईपीएम सहारनपुर मण्डल द्वारा पीएआई इंडीकेटर्स को लाइव पोर्टल पर दिखाते हुए समझाया गया। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा एलएसडीजी की 9 थीमों के सम्बंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।