जली रोटी की शिकायत पर वेटरों ने ग्राहक का सिर फोड़ा, दांत तोड़े
Lucknow News - - सुलतानपुर रोड पर सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में फौजी ढाबे की घटना - ग्राहक

सुलतानपुर रोड पर सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में गुरुवार रात फौजी ढाबे पर ग्राहकों को जली रोटी की शिकायत करना भारी पर पड़ गया। आरोप है कि जली रोटी वापस करने के लिए कहा तो संचालक और वेटरों ने ग्राहकों को जमकर पीटा। एक का सिर फोड़ दिया तो दूसरे का दांत तोड़ डाले तीसरे को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संचालक और वेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमबाग गोपालपुरी में रहने वाले शारदा प्रताप सिंह यादव व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि दो मित्रों के साथ गुरुवार रात दो बजे वह सुलतानपुर रोड स्थित फौजी ढाबे पर खाना खाने गए थे।
खाने में दाल, चावल और रोटी आर्डर की। वेटर रोटी लेकर आया तो वह बहुत जली थी। इस पर वेटर ने रोटी चेंज करने को लेकर अभद्रता की। विरोध किया और काउंटर पर पहुंचकर संचालक से उसकी शिकायत की। संचालक भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। इतने में वेटरों ने हमला बोल दिया। 10-15 कर्मचारियों ने जमकर लात-घूसों और डंडों से पीटा। हमले में एक साथी का सिर फट गया दूसरे का दांत टूट गया। हमले से बचकर भागा तो वेटरों ने दौड़ाकर पकड़ा और पीटने लगे। हमले के दौरान तीनों को गंभीर चोटे आई। इस बीच गले से सोने की चेन गिर गई। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि खाने के लेकर विवाद और मारपीट हुई है। शारदा प्रताप सिंह की तहरीर पर ढाबा कर्मचारियों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। ढाबे और आस पास लगे सीसी कैमरों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।