प्लाट में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच पर मुकदमा दर्ज
Muzaffar-nagar News - प्लाट में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच पर मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव में एक खाली प्लॉट में पशु बांधने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में विवाद हो गया। शनिवार को खाली प्लाट में पशु बांधने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में कई लोग घायल हुए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं और बीच-बचाव करने वालों को भी नहीं छोड़ा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद एक पक्ष के भजन पुत्र देवीचंद, सागर पुत्र भजन,गोवर्धन पुत्र देवीचंद, शुभम पुत्र गोवर्धन और लक्ष्मण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बाद में दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।