delhi traffic advisory for new rohtak road anand parbat towards punjabi bagh दिल्ली में इस सड़क पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक, जाम से बचने के लिए एडवाइजरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi traffic advisory for new rohtak road anand parbat towards punjabi bagh

दिल्ली में इस सड़क पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक, जाम से बचने के लिए एडवाइजरी

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली के रोहतक रोड पर आनंद पर्वत गली संख्या 10 से पंजाबी बाग जाने की दिशा में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में इस सड़क पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक, जाम से बचने के लिए एडवाइजरी

दिल्ली के रोहतक रोड पर आनंद पर्वत गली संख्या 10 से पंजाबी बाग जाने की दिशा में ट्रैफिक प्रभावित रहने का अनुमान है। दिल्ली ट्रैफिक की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत गली संख्या 10 से पंजाबी बाग जाने की दिशा में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सड़क पर गुरुवार रात खुदाई की गई है। इस वजह से यहां पर अगले 5 दिन यातायात प्रभावित रह सकता है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बीती रात को आनंद पर्वत की गली नंबर 10 के पास दिल्ली जल बोर्ड की ओर से किए गए काम के कारण न्यू रोहतक रोड पर गली नंबर 10, आनंद पर्वत से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले कैरिजवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस हिस्से में आने से परहेज करें। अन्यथा जाम से बचने के लिए वाहन चालक कमल टी-पाइंट से सराय रोहिल्ला की तरफ जाएं।

इससे इतर शुक्रवार शाम को दिल्ली में आंधी और बारिश के कारण लाल साईं मंदिर मार्ग से नजफगढ़ रोड की ओर जाने वाले धर्म मार्ग पर एक पेड़ उखड़ कर सड़क पर ही गिर गया। इसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ। इसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में एडवाइजरी जारी की गई। इसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा- यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना सड़क प्रभावित होने की घटना को देखते हुए बनाएं।