Heroic Rescue Two Children Saved from Rising Sutlej River in Himachal Pradesh हिमाचल: सतलुज नदी में फंसे दो बच्चों को बचाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHeroic Rescue Two Children Saved from Rising Sutlej River in Himachal Pradesh

हिमाचल: सतलुज नदी में फंसे दो बच्चों को बचाया

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के खंगर गांव में सतलुज नदी में फंसे दो बच्चों को बचाया गया। स्थानीय ग्रामीणों और एनटीपीसी के अधिकारियों ने मिलकर बच्चों की जान बचाई। तीन बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल: सतलुज नदी में फंसे दो बच्चों को बचाया

मंडी/बिलासपुर, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के खंगर गांव में बुधवार शाम सतलुज नदी में फंसे दो बच्चों को बचा लिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों और एनटीपीसी की कोलडैम परियोजना के अधिकारियों की तत्परता से बच्चों की जान बच सकी। अधिकारियों के अनुसार तीन बच्चे 8 वर्षीय कृष, उसकी 10 वर्षीय बहन मन्नत और 12 वर्षीय अनुज ठाकुर बुधवार शाम नदी के किनारे खेल रहे थे। उसी दौरान नदी में अचानक उफान आने से वह नदी में फंस गए। उन्होंने बताया कि 800 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली कोलडैम परियोजना से विद्युत उत्पादन के उद्देश्य से सायरन बजाकर जल प्रवाह छोड़ा गया था।

इस कारण सतलुज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जैसे ही पानी का स्तर बढ़ने लगा, कृष और अनुज नदी में एक बड़े पत्थर पर बैठ गए। जबकि मन्नत पानी से बाहर आने में कामयाब रही। मन्नत ने शोर मचाया और बड़ी संख्या में लोग नदी के दोनों ओर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पर लोअर भटेड़ पंचायत की वार्ड सदस्य अंजना कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने बांध अधिकारियों से संपर्क कर बांध के गेट बंद कराए, ताकि पानी का बहाव कम हो सके। जब पानी का स्तर कम हुआ तो निचली भटेड़ गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र कुमार रस्सियों के सहारे बच्चों के पास पहुंचे और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।