Successful Sterilization Camps in Shahpur and Budhana 65 Procedures Conducted नसबंदी कैम्प में 62 महिलाओं और 3 पुरुषों की हुई नसबंदी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSuccessful Sterilization Camps in Shahpur and Budhana 65 Procedures Conducted

नसबंदी कैम्प में 62 महिलाओं और 3 पुरुषों की हुई नसबंदी

Muzaffar-nagar News - शाहपुर और बुढ़ाना ब्लॉकों में शुक्रवार को आयोजित नसबंदी कैम्पों में 65 नसबंदियां की गईं, जिनमें 62 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल रहे। इस अभियान में डॉक्टरों और स्वास्थ्य टीमों का विशेष योगदान रहा। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 16 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
नसबंदी कैम्प में 62 महिलाओं और 3 पुरुषों की हुई नसबंदी

शाहपुर और बुढ़ाना ब्लॉकों में शुक्रवार को आयोजित नसबंदी कैम्पों में 65 नसबंदियां की गईं, जिनमें 62 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल रहे। महिला नसबंदी की प्रक्रिया डॉ. शिखा गुप्ता ने तथा पुरुष नसबंदी डॉ. चारु ढल ने संपन्न कराई। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों को केवल आंकड़ों तक सीमित न रखते हुए विभाग द्वारा इन्हें मानवीय दृष्टिकोण से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, शाहपुर डॉ. ओ.पी. जयसवाल और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बुढ़ाना डॉ. अर्जुन सिंह ने जानकारी दी कि इस अभियान को आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनियों के सहयोग से प्रभावी ढंग से चलाया गया।

इस अभियान को सफल बनाने में जिला परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक बुढ़ाना डॉ. दिव्यांक दत्त के बीसीपीएम हरविंदर कुमार और शाहपुर के बीसीपीएम रमेश कुमार तथा दोनों ब्लॉकों की पूरी स्वास्थ्य टीम का भी विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।