गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के स्थगित होने के बाद दोबारा टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम चुना गया है। बटलर ने जारी सीजन में 11 मैचों में 500 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए। उनकी जगह गुजरात ने कुशल मेंडिस को टीम से जोड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क स्टार्क शानदार फॉर्म में रहे हैं। स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के अभियान में अहम खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 11 मैच में 26.14 के औसत से 14 विकेट झटके हैं। हालांकि मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग के बचे मैचों के लिए वापस नहीं लौटने का फैसला किया है
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल के स्थगित होने के बाद टीम से जुड़ेंगे। हालांकि वह बचे हुए तीन लीग मैच के लिए ही दिल्ली की टीम में शामिल हुए हैं। अगर दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफाई करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में शामिल स्टब्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने एक महीने के निलंबन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की थी। उन्होंने आईपीएल 2025 के शुरुआत में एक मैच खेला था। रबाडा ने इस सीजन दो मैच खेलते हुए दो विकेट लिए हैं। बीसीसीआई ने टीमों को एक आधिकारिक संदेश में बताया है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को सोमवार 26 मई तक दक्षिण अफ्रीका लौटना ही होगा, ऐसे में रबाडा भी पूरा सीजन नहीं खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने 12 मैचों में 336 रन बनाए हैं। उन्होंने जारी सीजन में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उनकी जगह मुंबई की टीम बेयरस्टो या ग्लीसन को शामिल कर सकती है।