तीन आईपीएल टीमों को बड़ा झटका, विदेशी खिलाड़ियों के लौटने से किस पर कितना असर
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जब आईपीएल स्थगित हुआ तो बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए। इसके बाद कुछ विदेशी खिलाड़ी वापस लौटे, लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ी नहीं लौटे हैं। इससे कुछ टीमों का संतुलन बिगड़ रहा है।

आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। स्थगित होने के बाद पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जब आईपीएल स्थगित हुआ तो बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए। इसके बाद कुछ विदेशी खिलाड़ी वापस लौटे, लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ी नहीं लौटे हैं। इससे कुछ टीमों का संतुलन बिगड़ रहा है। इन टीमों में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगने के आसार हैं।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की टीम को लीग मैचों में तो कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि प्लेऑफ के दौरान उन्हें मुश्किल हो सकती है। गुजरात की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। जीटी के पास तीन मैच बचे हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि यह टीम टॉप टू में रहेगी। हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के बाद उसके सामने मुश्किल खड़ी होगी। वजह, जॉस बटलर और कगीसो रबाडा वापस लौट जाएंगे। बटलर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सिरीज का हिस्सा हैं। बता दें कि बटलर ने इस सीजन में जीटी के लिए 11 मैचों में 500 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी कमी टीम को बहुत खलेगी। वहीं, रबाडा भी दक्षिण अफ्रीका की डब्लूटीसी फाइनल खेलने वाली टीम में शामिल हैं।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस दूसरी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है। उसके पास फिलहाल 14 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने की सूरत में उसके तीन विदेशी खिलाड़ी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। इनमें दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकल्टन, ऑलराउंडर विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश शामिल हैं। रेयान रिकल्टन ने इस सीजन में 12 मैचों में एमआई के लिए 336 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी लगाए हैं। वैसे तो जॉनी बेयरेस्टो रिकल्टन की जगह ले सकते हैं, लेकिन फॉर्म में चल रहे रिकल्टन का लौटना उन्हें खलेगा। वहीं, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश भी अच्छी लय में थे।
दिल्ली कैपिटल्स
विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल छोड़कर जाने का सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को होने वाला है। दिल्ली की टीम के लिए मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसी और जैक फ्रेजर मैक्गर्क हैं। स्टार्क डीसी के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं। दिल्ली के पास शीर्षक्रम में कोई भी विदेशी बल्लेबाज नहीं हैं। इतना ही नहीं, डब्लूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल ट्रिस्टन स्टब्स भी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। दिल्ली के पास 11 मैचों में 13 अंक हैं। अभी उनके पास तीन मैच बचे हैं और वह भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।