हार्दिक पांड्या की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, सेटबैक से लेकर कमबैक तक का शेयर किया वीडियो
हार्दिक पांड्या ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे उन्होंने चोट के बाद दमदार वापसी की है। हार्दिक ने वर्ल्ड चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ज्यादातर मैचों में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की जीत में सहयोग किया। फाइनल में आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने ही डाला था, जिसमें उन्होंने 16 रन डिफेंड किए। हार्दिक ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमेशा कमबैक को सेटबैक से बेहतर बनाओ।
भारतीय टीम के साथ हाल ही में टी-20 विश्व चैंपियन बने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अपना कमबैक हमेशा सेटबैक से बेहतर करो।'' कुछ महीने पहले तक उन्हें हर स्टेडियम में हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बड़े स्टेज पर उन्होंने कमाल करके दिखाया है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हार्दिक पांड्या ने ही हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाया था, जोकि भारत के लिए खतरनाक बन गए थे। फाइनल ओवर में हार्दिक ने डेविड मिलर का विकेट चटकाया।
हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में 6 पारियों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने आठ पारियों में 11 विकेट चटकाए। फाइनल में विराट कोहली के 76 रनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में हार्दिक पांड्या के तीन और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट की बदौलत भारत ने अफ्रीका को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 के स्कोर पर रोक दिया।
भारतीय टीम चैंपियन बनने के तीन दिन बाद घर लौटी, बारबाडोस में आए तूफान के कारण देरी हुई है। गुरुवार की सुबह दिल्ली उतरने के बाद टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड किया।
रोहित, विराट-जडेजा के रिटारयमेंट पर बोले माइकल वॉन, कहा- उनकी जगह लेने के लिए टीम में काफी प्रतिभा है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।