Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG England pacer Olly Stone to miss India Test series after undergoing knee surgery

इंग्लैंड के लिए मुश्किलें बढ़ीं, ओली स्टोन भी चोट के कारण हो सकते हैं बाहर

  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टोन 20 जून से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड के लिए मुश्किलें बढ़ीं, ओली स्टोन भी चोट के कारण हो सकते हैं बाहर

भारत के खिलाफ इस साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोटिल होने के कारण बाहर होने के कगार पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस 31 साल के गेंदबाज को यह चोट उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशर काउंटी के घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अबुधाबी में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान लगी। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा चार अगस्त तक चलेगा।

स्टोन ने अब तक पांच टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2024 में अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के हवाले से शुक्रवार को बताया, ‘‘स्टोन को मार्च में नॉटिंघमशर के सत्र पूर्व अबुधाबी दौरे के दौरान उनके दाहिने घुटने में काफी तकलीफ हुई थी।’’

ये भी पढ़ें:बुमराह की वापसी के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, अगले दो मैच से हो सकते हैं बाहर

आईसीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक स्टोन का लक्ष्य अगस्त तक वापसी करने का है। उन्होंने कहा, ‘‘ स्कैन (जांच) से पता चला है कि सर्जरी की आवश्यकता है, जो इस सप्ताह के अंत में होगी। वह इस सर्जरी के कारण 14 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। वह इसके बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान ईसीबी और नॉटिंघमशर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ स्टोन चोटिल सूची में टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साल की शुरुआत में चोटिल होकर बाहर हो गए थे।

स्टोन ने इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट विकेट लिए हैं और वह अपने साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ उपचार के दौर पर है। वुड को साल की शुरुआत में चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। स्टोन के अगस्त 2025 तक चयन के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें