Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025jos buttler reveals why he feel relaxed in ipl 2025

इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने के बाद IPL में बल्ले से धमाल मचा रहे बटलर, कहा- हल्का महसूस कर रहा

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के बहुत ही खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब उनका बल्ला आईपीएल में खूब रन बरसा रहा है। बटलर ने कहा है कि कप्तानी छोड़ने के बाद वह हल्का महसूस कर रहे हैं और नई मानसिकता के साथ खुलकर खेल रहे हैं।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाFri, 4 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने के बाद IPL में बल्ले से धमाल मचा रहे बटलर, कहा- हल्का महसूस कर रहा

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वह हल्का महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी नई मानसिकता के साथ स्वच्छंद होकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी। उसके बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी। वह इस दौरान खुद रन बनाने के लिए जूझ रहे थे।

लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने तीन मैच में 166 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:कैच छोड़ने की शर्मिंदगी ने ऐसी धधकाई आग कि जोश बटलर ने बल्ले से मचा दी तबाही

बटलर ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर काफी हल्का महसूस कर रहा हूं। कप्तान के रूप में जब आप अनुकूल परिणाम हासिल नहीं करते हो तो आप पर इसका दबाव पड़ता है। आप चीजों को सही करने के लिए अपना काफी समय और ऊर्जा लगाते हो।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद मैं काफी सहज महसूस कर रहा हूं। अब मैं अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा सकता हूं।’

बटलर टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते रहे हैं लेकिन हाल में वह इंग्लैंड और अब आईपीएल में गुजरात की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर सहज हूं। मैंने हाल में इंग्लैंड की तरफ से भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की थी और मैं सलामी बल्लेबाज के रूप मेंअपने अनुभव का इस्तेमाल कर रहा हूं।’

ये भी पढ़ें:बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, साई सुदर्शन नंबर-1 बनने के करीब

बटलर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व कौशल और साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा, ‘गिल शानदार कप्तान है। उसके पास नेतृत्व कौशल के अच्छे गुण हैं। वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। वह सभी के साथ मिलकर रहता है। मैं वास्तव में उसकी कप्तानी में खेलने का आनंद ले रहा हूं। ’

सुदर्शन के बारे में बटलर ने कहा, ‘साईं वास्तव में प्रभावशाली बल्लेबाज है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मैं जानता था कि वह अच्छा खिलाड़ी है लेकिन जब आपको करीब से देखने का मौका मिलता है अब आप सही आकलन कर सकते हैं। वह शानदार बल्लेबाज है और उसका भविष्य उज्जवल है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें