Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Geo Scientist examination 2024 interview schedule out at upsc.gov.in check complete schedule here

UPSC Geo-Scientist: यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट इंटरव्यू शेड्यूल 2024 रिलीज हो गया है, ऐसे करें चेक

  • UPSC interview Schedule 2024: यूपीएससी ने जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है और आप ने परीक्षा पास कर ली है तो आप अपने इंटरव्यू का शेड्यूल upsc.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 06:26 PM
share Share

UPSC Geo-Scientist interview Schedule 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है और आप ने परीक्षा पास कर ली है तो आप अपने इंटरव्यू का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू राउंड का आयोजन 9 दिसंबर, 2024 से किया जाएगा।

यूपीएससी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 14 अगस्त, 2024 को घोषित परीक्षा के परिणामों के आधार पर 9 दिसंबर, 2024 को जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024 के लिए इंटरव्यू राउंड (साक्षात्कार) आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इंटरव्यू का आयोजन 12 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024: इंटरव्यू शेड्यूल चेक कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए इंटरव्यू टैब पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपको नए पेज पर इंटरव्यू शेड्यूल पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको “Geo-Scientist (Mains) Examination 2024 Interview Schedule ” पर क्लिक करना होगा।

5. अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

6. अब आप शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024: इंटरव्यू शेड्यूल लिंक

शेड्यूल में 170 उम्मीदवारों के रोल नंबर, तारीख और इंटरव्यू सेशन की जानकारी दी गई है। सुबह के सेशन का रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे है। दोपहर के सेशन का रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे है। इंटरव्यू राउंड के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना ई- समन लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी ने जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन (ESE), 2024 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें