Haryana Board 10th Result Declared Check HBSE 10th Toppers List Here HBSE 10th Toppers : हरियाणा बोर्ड 10वीं में टॅाप 3 में 20 स्टू़डेंट्स, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana Board 10th Result Declared Check HBSE 10th Toppers List Here

HBSE 10th Toppers : हरियाणा बोर्ड 10वीं में टॅाप 3 में 20 स्टू़डेंट्स, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बीएसईएच एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के साथ ही डिजिलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप से भी चेक कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
HBSE 10th Toppers : हरियाणा बोर्ड 10वीं में टॅाप 3 में 20 स्टू़डेंट्स, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Haryana Board 10th Topper List : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बीएसईएच एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के साथ ही डिजिलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप से भी चेक कर सकते हैं। इस बार कुल 271499 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 251110 छात्र उत्तीर्ण हुए। 5737 छात्रों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (ई आर) की श्रेणी में आया है। इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं में 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

लड़कियों का रिजल्ट बेहतर-

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। 91.07 फीसदी लड़के तो 94.06 लड़कियां फीसदी पास हुईं हैं।

20 स्टूडेंट्स ने किया टॉप

इस साल 10वीं के रिजल्ट में 20 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। पहले स्थान पर रोहित, माही रोमा व तान्या शामिल हैं। इन तीनों को 500 में से 497 नंबर मिले हैं। दूसरे स्थान पर 6 बच्चे रहे हैं। अक्षित सेहरावत, योगेश, रिंकू, दिव्यांशी, दीक्षा और सुनैना को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इन सबको 500 में से 496 नंबर प्राप्त हुए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर निधि, मानसी, रमा, अक्षिता, गर्विता, खुशबू, खुशी, मेघा, जीना चौहान और ईशू शामिल हैं। इन्हें 500 में से 495 नंबर अंक प्राप्त हुए हैं।

प्राइवेट स्कूल सरकारी से आगे रहे- राजकीय स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30 रहा, जबकि निजी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा और वहां से 96.28 प्रतिशत छात्र पास हुए। ग्रामीण छात्रों की पास प्रतिशतता 92.35 और शहरी छात्रों की 92.83 रही।

रेवाड़ी, चरखी दादरी और महेन्द्रगढ़ का रिजल्ट अच्छा-

रेवाड़ी, चरखी दादरी और महेन्द्रगढ़ के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष तीन स्थानों पर जगह बनाई है। वहीं बारहवीं की तरह दसवीं के परीक्षा परिणाम में नूंह जिला एक बार फिर सबसे निचले पायदान पर रहा है।

हरियाणा बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट

रैंक 1

रैंक 1- रोहित, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार- 497 अंक

रैंक 1- माही, न्यू सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल, अम्बाला- 497 अंक

रैंक 1- रोमा, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 497 अंक

रैंक 1- तानिया, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 497 अंक

रैंक 2

रैंक 2- अक्षित शेरावत, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, पानीपत- 496 अंक

रैंक 2- योगेश, शहीद भगत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल, कैथल- 496 अंक

रैंक 2- रिंकू, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, पानीपत- 496 अंक

रैंक 2- दिव्यांश, एसवीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक- 496 अंक

रैंक 2- सुनन्या, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार- 496 अंक

रैंक 2- दीक्षा, साही राम सीनियर सेकंडरी स्कूल, रोहतक- 496 अंक

रैंक 3

रैंक 3- निधि, एसडी कन्या महाविद्यालय, जींद- 495 अंक

रैंक 3- मानसी, प्रज्ञा हाई स्कूल, रोहतक- 495 अंक

रैंक 3- रम्मा, आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, चरखी दादरी- 495 अंक

रैंक 3- अक्षिता, न्यू एरा हाई स्कूल, चरखी दादरी- 495 अंक

रैंक 3- गर्विता, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार- 495 अंक

रैंक 3- खुशबू, बाबा उद्देल देव पब्लिक स्कूल, हिसार- 495 अंक

रैंक 3- खुशी, श्री कृष्ण सीनियर सेकंडरी स्कूल, रेवाड़ी- 495 अंक

रैंक 3- मेघा, दिशा पब्लिक स्कूल, भिवानी- 495 अंक

रैंक 3- जीना चौहान, आनंद पब्लिक स्कूल, करनाल- 495 अंक

रैंक 3- इशु, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर- 495 अंक

ये भी पढ़ें:हरियाणा बोर्ड दसवीं में नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|