Haryana Board 10th Result 2025 Nuh district is at the bottom in HBSE 10th Result HBSE 10th Result : हरियाणा बोर्ड दसवीं में नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर, रेवाड़ी के स्टू़डेट्स ने किया अच्छा प्रदर्शन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana Board 10th Result 2025 Nuh district is at the bottom in HBSE 10th Result

HBSE 10th Result : हरियाणा बोर्ड दसवीं में नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर, रेवाड़ी के स्टू़डेट्स ने किया अच्छा प्रदर्शन

Haryana Board 10th Result 2025 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित सेकेंडरी (दसवीं) कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। नूंह जिला एक बार फिर सबसे निचले पायदान पर रहा है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
HBSE 10th Result : हरियाणा बोर्ड दसवीं में नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर, रेवाड़ी के स्टू़डेट्स ने किया अच्छा प्रदर्शन

Haryana Board 10th Result 2025 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित सेकेंडरी (दसवीं) कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। बारहवीं की तरह दसवीं के परीक्षा परिणाम में नूंह जिला एक बार फिर सबसे निचले पायदान पर रहा है, जबकि रेवाड़ी, चरखी दादरी और महेन्द्रगढ़ के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष तीन स्थानों पर जगह बनाई है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 92.49 फीसदी रहा, जबकि स्वयंपाठी छात्रों का परिणाम 73.08 फीसदी रहा। वहीं, मुक्त विद्यालय (फ्रैश) कैटेगरी का परिणाम केवल 15.79 प्रतिशत रहा, जबकि रि-अपीयर कैटेगरी में 70.23 प्रतिशत छात्र सफल हुए।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कुल 271499 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 251110 छात्र उत्तीर्ण हुए। 5737 छात्रों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (ई आर) की श्रेणी में आया है। छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। परीक्षा परिणाम में 94.06 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं, जबकि छात्रों की पास प्रतिशतता 91.07 रही। राजकीय स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30 रहा, जबकि निजी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा और वहां से 96.28 प्रतिशत छात्र पास हुए। ग्रामीण छात्रों की पास प्रतिशतता 92.35 और शहरी छात्रों की 92.83 रही। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। स्कूल संस्थान अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉग इन कर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 92.49 फीसदी पास, डायरेक्ट लिंक
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|