अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की हुई मौत
एनएच 22 पर इमलिया मोड़ और बरबटटा के पास हुआ हादसा, जिले में अलग-अलग जगहों पर शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटनाओं में किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई।

एनएच 22 पर इमलिया मोड़ और बरबटटा के पास हुआ हादसा नालंदा जिले के महकार गांव का रहने वाला है मृतक किशोर जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले में अलग-अलग जगहों पर शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटनाओं में किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पटना-गया एनएच 22 पर इमलिया गांव के समीप हुई। जहां वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। कड़ौना थाने की पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान नारायणपुर गांव निवासी मुन्नी देवी को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में रौशन कुमार ने बताया कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुनी देवी, नेहा कुमारी और आयुष कुमार बाइक पर सवार होकर मटौर जा रहे थे। इसी क्रम में इमलिया मोड़ के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। इस दौरान बाइक सवार तीनों लोग सड़क किनारे गड्ढे में चले गए। बाद में हादसे के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से ष्घायलों को गड्े से निकाल सदर अस्पताल भेजा ग या। घायल रौशन कुमार, नेहा कुमारी और आयुष कुमार का इलाज चल रहा है। वहीं मुन्नी देवी की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। गंभीर स्थिति में ष्घायल रौशन का भी रो-रोकर बुरा हाल था। दूसरी घटना धनगावां-बरबटा रोड मेंहुई जहां वाहन के धक्के से सवार एक किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर सूरज कुमार नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत महकार गांव का रहने वाला है। वह अपनी जीजा के साथ जहानाबाद शहर के जाफरगंज में रह रहा था। मृतक के जीजा बीकु कुमार ने बताया कि वह बाइक में पेट्रोल डलाने के लिए हाजीपुर के समीप पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। ष्घटना में वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। काफी देर तक सड़क पर गिरे रहने के बाद काको थाने की पुलिस द्वारा ष्घायल युवक को सदर अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन पहचान नहीं होने के कारण करीब एक ष्घंटे तक सदर अस्पताल में शव पड़ा रहा। बाद में शोसल मीडिया ग्रुप पर मृत किशोर की तस्वीर वायल होने के बाद उसके बहनोई ने आकर पहचान की। फोटो- 17 मई जेहाना- 25 कैप्शन- पटना-गया रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में रोते परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।