10वीं पास के लिए सरकारी बैंक में चपरासी के 500 पदों पर भर्ती, यूपी में सबसे ज्यादा वैकेंसी
BOB Peon vacancy 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में की जा सकती हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BOB Peon vacancy 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट(चपरासी) के 500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में की जा सकती हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in या ibpsonline.ibps.in/bobapr25 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है। 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है। करेक्शन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 23 मई ही है। आवेदन का प्रिंट आउट 7 जून 2025 तक लिया जा सकता है।
इन राज्यो में होगी भर्ती: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्य शामिल हैं।
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास हो। साथ ही स्थानीय भाषा में प्रवीणता हो।
वेतनमान : 19,500 से 37,815 रुपये।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 26 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
- बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर जाएं। होमपेज पर 'करियर' विकल्प पर क्लिक करें।
- नये पेज पर 'Recruitment of Office Assistant (Peon) नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब पिछले पेज पर वापस आए और 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और कैप्चा भरकर नीचे नीले रंग के बॉक्स में ‘रजिस्टर’ विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब लॉग इन करें। नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें। अब मांगे गए दस्तावेज की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।
- अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
आवेदन शुल्क : 600 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों और महिलाओं के लिए 100 रुपये देय होगा।