पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, चालान
Bijnor News - शेरकोट में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट वायरल करने के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पहले युवक अबुशाद ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की थी। दूसरे आरोपी हमजा को भी...

शेरकोट। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट वायरल करने के दूसरे आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान गांव बालकिशनपुर निवासी युवक अबुशाद पुत्र फारुख ने अपने इंस्टाग्राम से पाकिस्तान समर्थित एक पोस्ट वायरल की थी। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एसआई गौरव कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया था। जांच में गांव के ही हमजा पुत्र असलम का नाम भी प्रकाश में आया था। जो फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को हमजा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंस्टाग्राम पर भारत के विरुद्ध टिप्पणी करने पर युवक का चालान फोटो:: 17 बिज 113- पुलिस गिरफ्त में आरोपी स्योहारा। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने और देश का विरोधी झंडा लगाने के आरोपी मोहल्ला पीर निवासी शहवाज उर्फ़ सुल्तान पुत्र मोहम्मद यूसुफ को पुलिस नेगिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने 16 मई को सोशल मीडिया पर विरोधी टिप्पणी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।