Sophia Girls School Hosts Successful CISCE Meerut Zone Basketball Tournament बालक वर्ग में सेंट मेरिज और बालिका में सोफिया की टीम बनी विजेता, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSophia Girls School Hosts Successful CISCE Meerut Zone Basketball Tournament

बालक वर्ग में सेंट मेरिज और बालिका में सोफिया की टीम बनी विजेता

Meerut News - सोफिया गर्ल्स स्कूल में सीआईएससीई मेरठ जोन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। शामली, बागपत, बड़ौत, नगीना और खतौली की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सोफिया गर्ल्स ने अंडर 17 में चैंपियनशिप जीती,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
बालक वर्ग में सेंट मेरिज और बालिका में सोफिया की टीम बनी विजेता

सोफिया गर्ल्स स्कूल में चल रही सीआईएससीई मेरठ जोन बॉस्केटबाल टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। सुबह और शाम की पाली में बाहर से आईं टीमों के साथ रोचक मुकाबले हुए। शामली, बागपत, बड़ौत, नगीना और खतौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में सेंट मेरिज और बालिका वर्ग में सोफिया गर्ल्स की टीम ने अपने-अपने वर्ग में ट्रॉफी अपने नाम की। एचओडी स्पोर्ट्स मिर्जा शहबाज बेग ने बताया कि सितंबर-अक्तूबर माह में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट पहली बार सोफिया गर्ल्स स्कूल मेरठ में आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग 700 खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं, सोफिया की टीम ने बालिका वर्ग अंडर 17 आयु वर्ग में सेंट पैट्रिक और अंडर 19 में क्रिस्टू ज्योति बड़ौत की टीम को हराकर चैंपियनशिप जीती।

बालक वर्ग में सेंट मैरिज की टीम ने अंडर 14 में सेंट थॉमस को 42-19 से हराया। अंडर 17 में सेंट मरीज नगीना को हराया। अंडर 19 में सेंट मरीज नगीना को 53-28 से हराकर चैंपियनशिप जीती। फाइनल मैचों के दौरान फादर थॉमसन मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया। यह बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टूर्नामेंट में अंडर 14 गर्ल्स में आरोही शर्मा, ब्वॉयज में असीम, अंडर 17 गर्ल्स में दीया, बालक वर्ग में अपार अनुभव, अंडर 19 बालिका में नव्या और बालक वर्ग में अभय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। 25 स्कूलों के तीन सौ खिलाड़ी हुए शामिल प्रतियोगिता में आसपास क्षेत्र के 25 स्कूलों ने भाग लिया। लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेंद्र मुख्य अतिथि रहे। सोफिया गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मीना, उप प्रधानाचार्या सिस्टर मरिया, जोनल कोऑर्डिनेटर फादर थॉमसन, सेंट मैरीज के प्रिंसिपल ब्रदर आनंद, जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन, अंतरराष्ट्रीय कोच अमरजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, खेल विभाग के एचओडी मिर्जा शहबाज बेग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।