पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
Meerut News - शनिवार को आईएमए हॉल में रोटरी क्लब मेरठ प्रभात द्वारा पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीटा गुप्ता ने की और संचालन शामली ठाकुर तथा सुगम सिंह धामा ने किया। नृत्य नाटिका,...

बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल में शनिवार को रोटरी क्लब मेरठ प्रभात संस्था की ओर से पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रीटा गुप्ता ने की। संचालन शामली ठाकुर और सुगम सिंह धामा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गजेन्द्र पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका से हुई। कवि डॉ. राम गोपाल भारतीय, सुमनेश सुमन और सुल्तान सिंह सुल्तान द्वारा प्रस्तुत काव्य पाठ का श्रेताओं ने आनंद लिया। क्वीज गेम में सभी आयु वर्ग के सदस्यों ने भाग लिया। क्लब सदस्यों ने भी गीत और कविताओं की प्रस्तुति दी। डॉ. रीटा गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और क्लब सचिव दीपा गर्ग ने वर्ष 2024-25 में किए गए प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। शमशेर सिंह, एम.एस.जैन, डा. संदीप गर्ग, नंदलाल गुप्ता, राजीव प्रताप सिंह, संहसरपाल शर्मा, सौरभ गर्ग, रणबीर सिंह धामा, लक्ष्य कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।